निगमायुक्त ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल लेहदरा नाका बड़ी नदी पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
सागर। दशहरा पर्व के मौके पर लेहदरा नाका( बड़ी नदी) पर दुर्गा विसर्जन स्थल की तैयारियों को लेकर नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश अनुसार आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है और विसर्जन स्थल पर साफ सफाई , लाइट और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जाने लगी हैं ताकि समय पूर्व तैयारी पूर्ण हो सके।
लेहदरा नाका विसर्जन स्थल पर आवश्यक साफ, सफाई एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने और मूर्ति विसर्जन हेतु आवश्यकता अनुसार नदी में पानी रोकने तथा जिन मार्गों से चल समारोह निकलना हैं उन मार्गों के गड्डे भरवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा स्थल पर आवश्यकता अनुसार लाइट तथा टेंट आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं ।
प्रतिमा विसर्जन कार्य करने हेतु दो नाव और 10 नाविक समस्त सुरक्षा उपकरणों के साथ विसर्जन प्रारंभ होने से लेकर विसर्जन समाप्ति तक स्थल पर मौजूद रहेंगे, इसके अलावा अग्निशमन वाहन भी स्थल पर तैनात रहेगा तथा जेसीबी मशीन विसर्जन हेतु लाई गई प्रतिमाओं से निकलने वाले प्लास्टिक बांस, लकड़ी फूलमाला ,घास आदि निकलवा कर स्थल पर ही ट्रॉली में एकत्रित कर स्वच्छ स्थान पर डलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से लाखा बंजारा झील और छोटी झील पर भी एक-एक तैराकों का दल भी तैनात करने के निर्देश दिए हैं ।
संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने हेतु सहायक आयुक्त राजेश सिंह राजपूत को नोडल अधिकारी बनाया गया है जो जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय कर विसर्जन स्थल पर एक दिन पूर्व समस्त व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करेंगे।