लाड़ली बहना आवास योजना को लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ली बैठक

लाड़ली बहना आवास योजना को लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ली बैठक

 सागर।  राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ में जनपद सदस्य, सरपंच, रोजगार सहायक और अधिकारियों की लाड़ली बहना आवास योजना को लेकर बैठक ली। इसमें मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान की आवास योजना बहनों के लिए एक उपहार है। इसलिए कोई भी पात्र हितग्राही इस महात्वाकांक्षी योजना से वंचित न रहे। मंत्री श्री राजपूत ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाए। इसलिए हितग्राहियों को इस योजना से जोड़ने का काम शीघ्रता से करें।   मंत्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं। महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना बनाकर उन्होंने सभी बहनों को आर्थिक तौर पर संबल प्रदान किया है। इस क्रम में लाड़ली बहना आवास योजना है, जिसमें मध्यप्रदेश सरकार उनके सपनों को आशियाना दे रही है। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि दिन-रात मेहनत करके सभी पात्र हितग्राहियों को इस योजना जोड़ने का हमें संकल्प लेना है। इस अवसर पर जनपद पंचायत के जनपद सदस्य, सरपंच, रोजगार सहायक, अधिकारी, कर्मचारी सहित राहतगढ़ के स्थानीय जनप्रतिनिधि  शैलेंद्र श्रीवास्तव, अरविंद सिंह टिंकू राजा राजा, विनोद ओसवाल, विनोद कपूर, डैनी जैन, नेकी राम खटीक, अनिल श्रीवास्तव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top