मुख्य पुजारी को लग गया ‘भूत’, मंदिर की मूर्तियों को ही कर दिया खंडित
जबलपुर। मुख्य पंडा पर सनक कुछ इस तरह हावी हुई कि उसने मंदिर में स्थापित देवी तथा हनुमान जी की प्रतिमाओं को खंडित कर दिया। मंदिर प्रबंधन समिति को घटना की जानकारी लगी तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी मुख्य पंडा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। गोसलपुर थाना प्रभारी अनिल मिश्रा ने बताया कि प्राचीन खैरमाई स्थित मंदिर में धनीराम भूमिया मुख्य पंडित था। उससे पहले उसके पिता मंदिर में मुख्य पंडित थे। मंगलवार शाम को अचानक उसने मंदिर में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। मंदिर में स्थापित दुर्गा तथा हनुमान प्रतिमा को खंडित कर दिया। इसके बाद वह वहां से भाग गया। मंदिर प्रबंधन समिति ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी मुख्य पंडा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मुख्य पंडित ने बताया कि उस पर अचानक भूत सवार हो गया था। इसी वजह से उसने तोड़-फोड़ की और प्रतिमाओं को खंडित कर दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।