SAGAR: भीषण सड़क हादसा, खडे आपे वाहन को पीछे से बोलेरो ने मारी टक्कर ,2 की मौत 2 घायल

बनहट गांव में हुआ भीषण सड़क हादसा, खडे आपे वाहन को पीछे से बोलेरो वाहन ने मारी टक्कर ,2 की मौत 2 घायलसागर। बीना मार्ग बनहट गांव में गुरुवार तड़के सुबह एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार कोलुवा गांव से किसान आपे वाहन मे सब्जी भरकर बेचने के लिए खुरई मंडी जा रहे थे जो कुछ देर के लिए बनहट गांव में खड़े हुए, तभी सागर की ओर से आ रहे बोलेरो वाहन ने पीछे से पिकअप वाहन को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थीं कि ही टक्कर के बाद पिकअप वाहन पलट गया और पिकअप वाहन में बैठे भरत लोधी की आपे वाहन मैं दबकर मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि माखन पटेल,लखन पटेल और गया प्रसाद पटेल है घायल हो गए

जानकारी मिलती ही तुरंत 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची एंबुलेंस के ईएमटी परसोत्तम लाल और पायलट नीरज प्रजापति ने तुरंत ही मौके पर घायलों का प्राथमिक उपचार कर खुरई सिविल अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान माखन पटेल की भी मौत हो गई, वहीं घायल लखन पटेल और गया प्रसाद पटेल का इलाज जारी है, वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची जो जांच में जुटी है

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top