राज्य स्तरीय सागर गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच रोज क्लब ने जीता

राज्य स्तरीय सागर गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच रोज क्लब ने जीता

सागर। खेल परिसर होगी मैदान परखेले जा रहे राज्य स्तरीय सागर गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैचभोपाल हॉकी टीम एवं सागर रोज क्लब हॉकी टीम के मध्य खेला गया दोनों टीम में पूरे समय में बराबर रही इसका निर्णय पेनल्टी स्ट्रोक द्वारा कराया गयाजिसमें रोज क्लब सागर ने भोपाल हॉकी टीम के खिलाफ 3 – 2 से जीतारोज क्लब सागर विजय रही कार्यक्रम के मुख्य अतिथिदेवरी क्षेत्र के पूर्व विधायक सुनील जैन अंकलेशवर दुबे प्रशांत समैया जित्तू खटीक पार्षद मकरोनिया नं. पा. इंजीनियर रिचा पार्षद मधुकर शाह वार्ड रोशनी वसीम खान बीनू राणा मोहम्मद इरशाद सोहेल अली मकसूद खान अनवर खान गोपी यादव राजू श्रीवास्तव हाजी नईम खान अजीम खान उपस्थित रहे दोनों टीमों को 6000 – 6000 रुपए नगद पुरस्कार दिया गया

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top