खुरई में विधानसभा स्तरीय मंत्री ट्राफी बैडमिंटन प्रतियोगिता-23 का शुभारंभ हुआ
खुरई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रतिनिधि श्री लखन सिंह ने यहां खुरई विधानसभा क्षेत्र की मंत्री ट्राफी बैडमिंटन प्रतियोगिता-23 का शुभारंभ किया। मंत्री श्री सिंह द्वारा बनवाए गए स्टेट बैंक की पीछे स्थित इन्डोर बैडमिंटन कोर्ट में आरंभ हुई इस प्रतियोगिता में अंडर -19 व ओपन वर्ग की प्रतिस्पर्धी हिस्सा लेंगे।
इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कि अपने संबोधन में बताया कि यहां खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण व नगर मंडल के लिए दोनों वर्गों के प्रतिभागियों के लिए आज से बैडमिंटन स्पर्धा आरंभ हुई है। हर वर्ग में प्रतिष्ठित मंत्री ट्राफी के साथ विजेता को 21 हजार व उपविजेता को 11 हजार रुपए की पुरस्कार राशि रखी गई है। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को खेल के क्षेत्र में नेशनल व इंटरनेशनल कांप्टीशन के लिए समर्थ बनाने का प्रण लिया था। इसके लिए उन्होंने सुनियोजित रूप से पूरे क्षेत्र में ओपन स्टेडियमों, इंडोर स्टेडियमों, बैडमिंटन कोर्ट, महिला-पुरुष जिम, ट्रेक्स, सभी खेलों के मानक खेल उपकरणों की सुविधा उपलब्ध कराई हैं। मंत्री प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि खुरई में करोड़ों की लागत से निर्मित हो रहा वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बन कर शीघ्र ही पूरा हो जाएगा जिसके बाद बड़ी नेशनल क्रीड़ा स्पर्धाएं खुरई में ही आयोजित होने लगेंगी। उन्होंने कहा कि अपनी खुरई में उत्कृष्ट खेल प्रतिभाओं की कमी पहले भी नहीं थीं लेकिन सुविधाओं के अभाव में उन्हें अवसर ही नहीं मिलता था। आज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खेल सुविधाओं का संरचनात्मक विकास करके खेलों के क्षेत्र में खुरई का नाम रोशन करने के लिए युवाओं,छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया है। कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, देशराज सिंह यादव, काशीराम अहिरवार, प्रवीण जैन, रणवीर सिंह ठाकुर, नीतिराज पटैल, आकाश परिहार, इन्द्रराज सिंह, डब्बू पटवा, इन्द्रकुमार राय, दीपक वाराले, पुष्पेन्द्र रारोन, पार्षद व वरिष्ठ भाजपा नेतासहित बड़ी संख्या में युवा प्रतिस्पर्धी, छात्र छात्राएं , भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।