सांसद सिंह द्वारा मोटराइज्ड ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांगों के चेहरे पर आई खुशी

सांसद सिंह द्वारा मोटराइज्ड ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांगों के चेहरे पर आई खुशी

सागर। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण विभाग, सागर कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह द्वारा 8 दिव्यांगों को एडिप योजनान्तर्गत नि:शुल्क मोटराइज्ड ट्राई साईकिल वितरित की गई. जैसे ही दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राय सायकल मिली उनके चेहरे खुशी से खिल उठे.

इस अवसर पर सांसद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से दिव्यांगों को सुविधा की दृष्टि से उपकरण सहित अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान कर रही है.

दिव्यांगजन मोटराइज्ड ट्राय साइकिल के माध्यम से अपने जीवन को सुलभ और सुरक्षित बना सकेंगे. हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि दिव्यांगों के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करें जिससे वे दिव्यांगता से लड़कर सामान्य जीवन व्यतीत कर सके. इस दिशा में हमें उन्हें प्रेरित करना चाहिए. आज सही मायनों में उनके सपनों को भी उम्मीद के पंख लग गए हैं. मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल पाने वालों को यह उम्मीद जाग गई है कि जीवन का सफर पहले से बेहतर होगा.

संसदीय क्षेत्र के 8 दिव्यांग जो 80 प्रतिशत अस्थि बाधित दिव्यांगता से ग्रसित थे पात्रतानुसार लाभान्वित हो चयनित हुए है.

मोटराइज्ड ट्राइ साइकिल मिलने से उत्साहित दिव्यांगों ने कहा कि सांसद राजबहादुर सिंह की उदारता के लिए हम सभी धन्यवाद ज्ञापित करते हैं कि उनके अथक प्रयासों से हमारी उम्मीदों को पंख मिल गए हैं.वह अपने गांव-शहर से कहीं भी आ जा सकते हैं.पहले आने जाने के लिए परिजन या किसी व्यक्ति का सहारा लेना पड़ता था.मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिल जाने से अब उन्हें आसानी से अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करने और अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर मिला है.

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top