महिला के घुघंट न करने पर महिला को पीटा,लाठी डंडों से फोड़ा महिला का सिर

महिला के घुघंट न करने पर महिला को पीटा,लाठी डंडों से फोड़ा महिला का सिर

छतरपुर। एक महिला का लाठियों से पीटकर सिर फोड़ दिया गया, कारण था कि महिला बिना घूंघट डाले घर के बाहर झाडू लगा रही थी। महिला को लहूलुहान स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के गांव सरसेड़ का है। बताया गया कि गांव में रहने वाली 36 वर्षीय महिला मंजू श्रीवास (पति- मलखान श्रीवास) के साथ मारपीट हुई है। उसका आरोप है कि वह घर के बाहर दरवाजे के पास सड़क पर झाड़ू लगा रही थी। तभी गांव का रहने वाला रामसहाय अहिरवार निकला तो गालियां देते हुए बोला कि तुमने मुझे देखकर घूंघट क्यों नहीं किया तो मैंने बोला कि तुम्हें कई बार निकलना है, हम कहां तक घूंघट करें। इसी बात को लेकर उसे रास नहीं आया और रामसराह ने उसकी लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। वहीं आरोपी द्वारा मारपीट के बाद उसे गली में घसीट-घसीट कर पीटा गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top