नही थम रहा मंदिरों में चोरियों का सिलसिला, जालपा देवी मंदिर में हुई चोरी, आभूषण और दान पेटी गायब
गजेंद्र ठाकुर✍️-9302303212
सागर। कर्रापुर चौकी क्षेत्र के पथरिया व्यास गांव के पहाड़ पर स्थित मां जालपा देवी के प्रसिद्ध मंदिर से चाेर आभूषण और दानपेटी ले गए। बीतीरात चोर मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे। बहेरिया थाना की कर्रापुर चौकी पुलिस जांच कर रही है। एफएसएल से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी पहुंचे।
बताया जा रहा है कि बाहर रखी दूसरी दानपेटी पर कुछ फिंगर प्रिंट मिले हैं। पुलिस कुछ संदेहियाें की तलाश में जुटी है। जिले में डेढ़ महीने में जरुवाखेड़ा के ठाकुर बाबा मंदिर, बलेह के जैन मंदिर समेत 6 मंदिराें में चाेरी हुई हैं, लेकिन एक चाेरी का भी खुलासा नहीं हाे सका। काेई चाेर गिराेह सक्रिय है।
गांव वालाें ने कर्रापुर चाैकी पुलिस काे सूचना दी। चाैकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह बताया कि पथरिया व्यास गांव की पहाड़ी पर मां जालपा देवी का मंदिर है। इसमें पुजारी नहीं है। गांव के ही एक सेवक पूजा करते हैं। बुधवार काे रात 10.30 बजे तक मंदिर में पूजा पाठ चली 11 बजे लाेग मंदिर से गांव चले गए। सुबह 6 बजे जब गांव की महिलाएं देवी काे जल चढ़ाने पहुंचीं ताे मंदिर के गेट का ताला टूटा मिला। मंदिर पहुंचे एफएसएल की टीम बुलाई गई। चोर मंदिर से देवी की मूर्ति का मंगलसूत्र, सोने की माला, नथ, बेंदी, मुकुट, झुमकी और मंदिर में रखी दानपेटी से नगदी ले गए। मंदिर में पूजा पाठ करने वाले गांव के दम्मे पटेल ने थाने में रिपाेर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि जब वह सुबह मंदिर पहुंचा ताे चैनल गेट का ताला टूटा था और दरवाजे खुले मिले। अंदर जाकर देखा तो माता के आभूषण और दानपेटी गायब थी।