पुलिस ने चोरी का खुलासा किया, आरोपी दामाद पकड़ा गया

पुलिस ने चोरी का खुलासा किया, आरोपी दामाद पकड़ा गया

सागर। मामला दिनांक 19.08.2023 का हैं जब पुलिस के पास पीड़ित सावित्री बाई पत्नि लेखपाल अहिरवार निवासी धनौरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह अपना जेवरात घर में रखी पलंग पेटी मे रखे थी दिनांक 05.08.2023 को नातिन के जन्मदिन पर उपयोग करके जेवरात एवं 9000/- रूपये नगद पुनः पेटी मे रख दिए थे । दिनांक 19.08.2023 को दौपहर मे जेवरात उपयोग करने के लिए देखे तो पेटी मे रखे सोने चाँदी के जेवरात एवं 9000/- नगद कुल मशरूका कीमती 1,56,000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर थाना बीना मे अपराध धारा 380 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना डॉ संजीव उईके, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रशांत सिंह सुमन के नेतृत्व में मामले का खुलासा हुआ

आगे पुलिस ने बताया कि इस दौरान विवेचना के घटना दिनांक से पूर्व मे प्रार्थी के घर आये रिस्तेदारों के संबंध मे जानकारी प्राप्त कर पुलिस द्वारा अपने मुखविर सूचना तंत्र एवं सूजबूझ से अज्ञात चोर की 24 घण्टे मे पतारसी कर ग्राम रतवांस थाना पिपरई जिला अशोकनगर निवासी रवि पिता हरीसिंह अहिरवार को अशोकनगर से उसके किराये के मकान से गिरफ्तार कर चोरी का मशरूका सोने चाँदी के जेवरात कीमती 1,56,000/- रूपये एवं चोरी के पैसों से किस्तों पर ली गई नई मोटर साईकल होण्डा साईन कीमती 1,05,000/- रूपये की जप्त कर शत प्रतिशत बरामदगी की जाकर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। आरोपी आपराधिक प्रवत्ति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध थाना पिपरई जिला अशोकनगर में छेडछाड एवं मारपीट का अपराध पंजीबद्ध है ।

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बीना निरीक्षक भरत सिंह ठाकर, उनि रामदीन सिंह, प्रआऱ. राजेश सिंह, प्रआर सौरभ रैकवार(साइबर सेल),आऱ. लोकेन्द्र, सतीश, जितेन्द्र,सोमवीर, मलखान, की सराहनीय भूमिका रही।

 

खबर गजेंद्र ठाकुर-9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top