परिवारवाद की राजनीति जहर हैं बोले अमित शाह, परिवारवाद की परिभाषा बताई
भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मध्य प्रदेश में कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) पर परिवारवादी राजनीति में शामिल होने के आरोप लगाए अमित शाह ने परिवारवाद की राजनीति को जहर बताते हुए बोला कि व्यवस्था के तहत किसी पार्टी और उसके नेतृत्व वाली सरकार पर नियंत्रण एक ही परिवार के हाथ में रहता है।
शाह ने कांग्रेस पर 2015 के बाद से मध्य प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों में जातिवाद का जहर फैलाने के लिए जाति आधारित आंदोलनों को प्रायोजित करने का भी आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने इसे 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार का कारण बताया। अमित शाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की कोई राजनीतिक पारिवारिक पृष्ठभूमि नहीं थी। मैं पार्टी का अध्यक्ष बन गया, मेरे परिवार में कोई भी राजनीति में नहीं था। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के परिवार की कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है। शिवराज सिंह चौहान जी की पृष्ठभूमि क्या है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एजेंडे को घुमा फिराकर क्रांति खड़ी मत करिए परिवारवाद बहुत स्पष्ट है, पार्टी और सत्ता पर नियंत्रण एक परिवार के हाथ में रहना उसको परिवारवाद कहते हैं।