संभागायुक्त डॉ रावत ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

संभागायुक्त डॉ रावत ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

सागर। संभागायुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने कलेक्टर और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भव्या त्रिपाठी के साथ सागर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने बीएलओ से फार्म नंबर 6, 7 एवं 8 के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने समस्त बीएलओ के पंजियो का भी अवलोकन किया। डॉ. रावत ने आयोग के द्वारा निर्धारित किए गए स्कैन को अपने मोबाइल से स्कैन कर जानकारी प्राप्त की एवं निर्देश दिए की सभी बीएलओ मतदान केंद्र पर आने वाली मतदाताओं के लिए यह जानकारी उपलब्ध करायें जिससे कि उनका भी समय बचेगा और शीघ्रता से कार्य संपन्न हो सकेगा। संभागायुक्त डॉ रावत ने मतदान केंद्र पर उपस्थित मतदाताओं से भी चर्चा की। उन्होंने मतदान केंद्र पर मौजूद मतदाता रथ के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं निर्देश दिए कि मतदाता रथ को समस्त सार्वजनिक स्थानों पर उपलब्ध कराकर मतदान करने एवं आवश्यक जानकारी प्रदान करने में आसानी हो सकेगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top