विद्यार्थी पढ़ाई के साथ सर्वांगीण विकास के लिए खेल व अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़े’ – मंत्री शिवराज सिंह

विद्यार्थी पढ़ाई के साथ सर्वांगीण विकास के लिए खेल व अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़े’ – मंत्री शिवराज सिंह

256 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई

सागर। अभिभावक अपने बच्चों को मानसिक तनाव से मुक्त रखे, शिक्षा का कोई मोल नहीं है ,इसको किसी भी कीमत पर नहीं खरीदा जा सकता। विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के लिए खेल सहित अन्य गतिविधियों में भी भाग लेकर आगे बढ़े। उक्त विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सागर जिले में 256 मेधावी छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्कूटी वितरण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये।  इस अवसर पर सांसद  राज बहादुर सिंह, विधायक सर्वश्री शैलेंद्र जैन,  प्रदीप लारिया, महापौर श संगीता तिवारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  देवेंद्र सिंह, डॉ. सुशील तिवारी,  सुखदेव मिश्र,  नेवी जैन,  नितेश गुप्ता,  नवीन भट्ट, कलेक्टर  दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी, छात्र-छात्राएं, शिक्षक, प्राचार्य मौजूद थे।    256 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूटी वितरण कार्यक्रम के दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा अनमोल है, इसको किसी भी कीमत पर खरीदा नहीं जा सकता। शिक्षा के साथ-साथ खेल सहित अन्य गतिविधियों में भाग लेकर अपना सर्वांगीण विकास करें।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आज अपने आप को गौरांवित महसूस कर रही है, जब आपको स्कूटी का उपहार देकर सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य उतना ही जरूरी है, जितना कि रोटी और कपड़ा। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य को राज्य सरकार आगे बढ़ाने का कार्य प्राथमिकता के साथ कर रही है। अच्छी शिक्षा प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी है और उसे वह पूर्ण रूप से निभा रही है।  उन्होंने कहा कि इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार की छात्रवृत्ति, ड्रेस, पाठय पुस्तक, मध्यान्ह भोजन, छात्रावास, साइकिल, लैपटॉप सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करने का कार्य भी किया जा रहा है। आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है और टेक्नोलॉजी में बच्चों को बढ़ाने के लिए सरकार ने योजनाए प्रारंभ की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने स्कूटी वितरण कार्यक्रम के पहले 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को लैपटॉप प्रदान किए थे। जिसमें सागर जिले के 359 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप की राशि प्राप्त हुई। इसी प्रकार आज 256 छात्र-छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि अच्छे एवं निजी स्कूलों से बेहतर गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए 131 सीएम राइज स्कूल प्रारंभ किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में 10 लाख डॉक्टर एवं 17 लाख नर्सों की कमी है। इसको पूरा करने के लिए राज्य सरकार प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ कर रही है। जिससे डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी दूर होगी। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को किसी भी प्रकार का मानसिक तनाव न दे ।उनको अपने लिए खुद अपना भविष्य तय करने दें, केवल उनकी पढ़ाई की मॉनिटरिंग करें।     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सभी बच्चों को अच्छा रोजगार मिल सके इसके लिए उनको स्किल करने के लिए करियर काउंसलिंग प्रारंभ करने का कार्य राज्य सरकार कर रही है ।करियर काउंसलिंग के माध्यम से उन्हें विकास के साथ-साथ रोजगार भी प्राप्त हो सकेगा।  इस अवसर पर सांसद  राज बहादुर सिंह ने कहा कि यह स्कूटी केवल स्कूटी नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान का आप लोगों को बहुमूल्य उपहार है। इस उपहार को आप अपने भविष्य के निर्धारण में सहायक बनाएं। उन्होंने कहा कि पहले स्कूली समय में साईकिल भी नहीं होती थी। किंतु आज मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्कूटी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार सबके कल्याण के लिए कार्य कर रही है। विधायक  शैलेंद्र जैन ने कहा कि आप प्रगति के पथ पर आगे बढ़े, आपके भविष्य में चार चांद लगे यही शुभकामनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह स्कूटी एक मशीन नहीं बल्कि आप लोगों के परिश्रम, पुरुषार्थ को प्रदर्शित करने वाला उपहार है। उन्होंने कहा कि आप सभी देश का नया भविष्य रचने वाले विश्वकर्मा है। जिनसे मध्यप्रदेश का नया गठन हो सकेगा।   इस अवसर पर विधायक  प्रदीप लारिया ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। आज शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल सहित अन्य माध्यमों से प्रदेशवासियों को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। विधायक श्री लारिया ने कहा कि स्कूटी से हमारे बच्चे आगे बढ़ेंगे और उनकी शिक्षा अच्छी से हो सकेगी ।   महापौर प्रतिनिधि डॉ. संगीता तिवारी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं । उनके उज्जवल भविष्य के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगातार लभान्वित करने का कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है।

प्रांरभ में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन स्वागत भाषण देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने बताया कि सागर जिले में 139 हायर सेकंडरी विद्यालय हैं। जिनमें से 256 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि आज 133 बालक एवं 123 बालिकाओं का चयन कर स्कूटी प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस स्कूटी वितरण कार्यक्रम में 132 पेट्रोल की स्कूटी एवं 124 इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद जैन एवं  रचना तिवारी ने किया। जबकि आभार राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के अतिरिक्त संचालक  अवध श्रीवास्तव ने माना । इस अवसर पर श्री श्याम तिवारी, श्री नितेश गुप्ता, श्री अनुराग प्यासी, श्री संतोष रोहित, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री श्याम तिवारी, श्री नवीन भट्ट, उप संचालक  प्राचीश जैन,  अनीता कुमार,  रेणु परस्ते,  मनोज तिवारी,  विनय दुबे,  आनंद गुप्ता,  सुधीर तिवारी सहित मेधावी छात्र-छात्राएं, प्राचार्य, शिक्षक मौजूद थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top