सर्वसुविधा संपन्न सीएम राइज विद्यालयों में दी जायेगी उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा
सागर। सीएम राइज विद्यालय सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसका मुख्य लक्ष्य अनुकरणीय रूप से बच्चों के सीखने की प्रक्रियाओं को निर्धारित करना, विद्यार्थियों की सीखने की निरंतरता और शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के बीच सहज जुड़ाव है। सीएम राइज स्कूल विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास का विजन एवं विद्यार्थियों को 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाने के मिशन के साथ साहसी, उत्कृष्ट, सत्य निष्ठ तथा सभी के प्रति सम्मान और करूणा से युक्त विद्यार्थियों को गढ़ेगा। सीएम राइज स्कूलों में उच्च गुणवत्तायुक्त विश्व-स्तरीय आधारभूत संरचना के साथ स्मार्ट क्लास में शिक्षा दी जायेगी। इन स्कूलों में पाठ्येत्तर गतिविधियों जैसे- संगीत, नृत्य, कला, खेल, व्यायाम एवं अन्य शिल्प के लिए आवश्यक उपकरण एवं सुसज्जित स्थान होंगे। विश्व-स्तरीय सर्वसुविधायुक्त भवन, किचन एवं कैफेटेरिया व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधा, कौशल विकास शिक्षा, स्मार्ट एवं डिजिटल कक्षाएँ, पूर्ण समृद्ध आधुनिक प्रयोगशालाएँ, लाइब्रेरी, कला-संगीत, खेलकूद आदि की व्यवस्था होगी। नर्सरी एवं पूर्व प्राथमिक शिक्षा, व्यावसयिक शिक्षा एवं नीट, क्लेट, जेईई आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जायेगी। सीएम राइज स्कूल में विद्यार्थियों की आवश्यकताओं, क्षमताओं, रूचियों और सीखने की शैलियों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए एक सुरक्षित, आनंदमयी और समावेशी स्थान पर शिक्षा दी जाएगी। यह ऐसा दृष्टिकोण है जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी की विशेषताओं को पहचान कर शिक्षित किया जाएगा। सीएम राइज स्कूल में विद्यार्थियों के समग्र विकास पर ध्यान केन्द्रित करते हुए शिक्षा दी जायेगी। इससे विद्यार्थी की बौद्धिक, शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक क्षमताओं का विकास होगा और वे जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्षम बन सकेंगे। सीएम राइज स्कूल प्रदेश के विकास एवं बेहतर भविष्य गढ़ने में मील का पत्थर साबित होंगे।
ख़ास ख़बरें
- 30 / 11 : रात में चाय पीने जा रही छात्राओं को ट्राले ने मारी टक्कर,एक की मौत ,2 घायल
- 30 / 11 : मतगणना स्थल से 200 मीटर तक जुलूस, प्रदर्शन,पटाखे रहेंगे पूर्णतः प्रतिबंधित – कलेक्टर दीपक आर्य
- 30 / 11 : डण्डे से मारपीट कर वृद्ध की हत्या कारित करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास और जुर्माना
- 30 / 11 : सागर में मैरिज गार्डन से हुई लाखो रुपए और जेवरात की चोरी
- 30 / 11 : मोतीनगर में मारपीट से उपजे विवाद में वृद्ध की मौत
सर्वसुविधा संपन्न सीएम राइज विद्यालयों में दी जायेगी उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा

KhabarKaAsar.com
Some Other News