जबलपुर–/कलाकार सतीश कुमार पाठक अपने आप मे सम्पूर्ण कलाकार हैं ,आज कल इनका एक गाना काफी वायरल हो रहा हैं जिसने कुमार सानू के 90 का दसक याद दिला दिया [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Fvf713lvyhk[/embedyt]
ताज्जुब वाली बात तो यह हैं कि इस सांग में गायक ,कंपोजर,राइटर आदि 30 वर्षीय सतीश कुमार ही हैं जो गनगैरिज फेक्ट्री जबलपुर में कार्यरत हैं वीडियो में सह कलाकार जबलपुर निवासी आयुषी जैन हैं,
“खबर का असर” से बात करते हुए कलाकार सतीश जी ने बताया कि जल्द ही मेरा एक एलबम लॉन्च होगा जो राजिस्थान के जैसलमेर में शूट होगा ,खबर का असर न्यूज परिवार की ओर से आपको बधाई !!


