12 जुआड़ी गिरफ्तार देर रात सिविल लाइन पुलिस दी दविश

0
86

देर रात सिविल लाइन पुलिस ने ग्राम पथरिया जाट से जुआ पकड़ा ₹8250 के साथ 12 जुआड़ी गिरफ्तार
सागर । कल रात सिविल पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम पथरिया जाट में सढ़े सूर्यवंशी के मकान के पास हार जीत का दाव लगाकर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं पुलिस केे मुताबिक मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस द्वारा मौके पर दविश गयी और 12 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा गया पुलिस ने बताया कि उनके कब्जे से ₹8250 के साथ 52 ताश के पत्ते जप्त कर अपराध क्र 21/20 धारा 13 जुआ एक्ट की कायमी की गई । आरोपियों के नाम कमलेश सूर्यवंशी, नीरज सूर्यवंशी डंगर सूर्यवंशी, बबलू सूर्यवंशी भागीरथ सूर्यवंशी, अमर सिंह सूर्यवंशी, वीर सिंह आशीष सूर्यवंशी ,अक्कू सूर्यवंशी, रंजीत सूर्यवंशी , अनिल सूर्यवंशी , सोनू सूर्यवंशी है ।

आरोपी को पकड़ने में पुलिस टीम में- एएसआई एलएल पटेल आरक्षक बृजेश शर्मा, अमित पटेल ,शरद तिवारी व तूफान सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here