नीलेश कुमार✍️9302303212
सागर(ग्रामीण)//कल दिनांक 16.01.21को थाना नरयावली अंतर्गत ग्राम हबला मैं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो टीमें बनाकर अवैध शराब पकड़ने छापा मारा जिसमें आरोपी क्रांति बाई गंधर्व के कब्जे से दो कुप्पी में 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ की शराब एवं राम मणि गंधर्व के कब्जे से घर के बाड़े से दो कुप्पी में फ्रिज में 10 लीटर कच्ची महुआ की शराब मिली कार्यवाही के दौरान 20 लीटर कीमती करीब ₹2000 कि जप्त की,पुलिस ने दो अलग अलग दो मामलें दर्ज किए साथ ही बड़ी मात्रा में गले हुए महुआ बड़े बड़े कुप्पो में रखे पाए जाने पर उन्हें जमीन में बहा दिया गया ..
कार्यवाही में थाना प्रभारी नरयावली टीआई एमके जगेत ने चौकी प्रभारी उनि राम सिया चौधरी, उप निरीक्षक आशीष कुमरे व थाना /चौकी का स्टाफ था।