गजेंद्र ठाकुर ✍️
जंगल में पेड़ से लटकी मिली अज्ञात लाश
सागर(सिटी)-/ मामला थाना सिविल लाइन अंतर्गत गिरधारी पुरम के जंगल का हैं जहाँ आज सुबह एक अज्ञात शव पेड़ से टंगा मिला हुई उम्र करीब 25/27 वर्ष लग रही हैं पुलिस ने बताया कि शव के शरीर पर नीली जींस और कत्थई शर्ट हैं और सिर पर बड़े बड़े बाल हैं और लाश 4,5 दिन पुरानी बताई जा रही हैं
ज्ञात हो थाना सिविल लाइन की पुलिस सिविल लाइन मार्केट के इर्द गिर्द ही मौजूद रहती हैं और साथ ही थाने की इंटेलिजेंस मार्केट में अपने ही काम मे बिजी रहती देखी जाती हैं.. थाना प्रभारी ने जरूर नई व्यवस्था के अनुरूप नित सारा क्षेत्र भृमण का नियम बनाया हैं मुख्यतः वो स्पॉट जहाँ पहले लूट चोरियां व अन्य अपराध घटित हो चुके हैं..