देखें वीडियों !
सागर–/ आज सुबह सिविल लाइन चौराहा स्थित पुलिस सायहत केंद्र पर जब पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर पहुँचे तो देख कर दंग रह गए ,वहां पहले से ही ड्यूटी पर मुस्तेद ज़हरीला साँप उपस्थिति था तुरंत ही साँप पकड़ने में माहिर अकील बाबा को तलब किया गया ,बाबा ने भी सहायता केंद्र को उथल पृथक कर बड़ी मुश्किल से साँप पर काबू पाया !
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=FhNjqjqlhg0[/embedyt]