मध्य प्रदेश में हुई राज्य समन्वयकों की नियुक्तियाँ पुरषोत्तम शर्मा- महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म0प्र0 ने नियुक्त किये 05 राज्य समन्वयक महानिदेशकसंचालक लोक अभियोजन मध्य प्रदेश पुरुषोत्तम शर्मा (आई.पी.एस.) द्वारा मध्य प्रदेश में राज्य समन्वयको की नियुक्ति की गई है पुरुषोत्तम शर्मो द्वारा त्रिलोकरचंद्र बिल्लौरे, उप संचालक अभियोजन, धार (म.प्र.) को अनुसूचित जाति – अनुसूचित जनजाति अधिनियम के प्रकरणों हेतु अकरम शेख, जिला अभियोजन अधिकारी, इंदौर (म.प्र.) को एज.डी.पी.एस. अधिनियम के प्रकरणों हेतु, सुश्री सीमा शर्मा, विशेष लोक अभियोजक, रतलाम (म.प्र.) को लैगिक अपराधौ से बालको का संरक्षण अधिनियम के प्रकरणों हेतु, श्रीमती मनीषा पटेल, विशेष लोक अभियोजक, भोपाल (म.प्र.) को महिलाओं से संबंधित प्रकरणों हेतु तथा श्रीमती सुधा विजय सिंह भदौरिया सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, भोपाल (म.प्र.) को बन एवं वन्य प्रणी से संबंधित प्रकरणों हेतु राज्य समन्वयक नियुक्त किये गए है। प्रमुख जनसपंके अधिकारी, लोक अभियोजन मध्य प्रदेश श्रीमती मोसमी तिवारी दतारा बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान जी एतं गृहमंत्री, नरोत्तम मिश्रा दतारा समय-समय पर यह निर्देश जारी किए गए हैं कि महिला एवं बालको के विरुद्ध गंभीर अपराध एवं समाज पर व्यापक प्रभाव डालने वाले प्रकरणों के प्रति मध्य प्रदेश राज्य शासन गंभीर है और इसी को ध्यान में रखते हुए पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा राज्य समन्वयकों की नियुक्ति की गई हैं पुरुषोत्तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन गध्य प्रदेश के अनुसार समाज एतं राष्ट्र को प्रभावित करने वाले अपराध जैसे महिला एवं बालको के विरुद्ध लेगिक शोषण, युताओं की पूरी आने वाली पीटी को प्रभातित करने वाले इुगस के एवं नशीले पदार्थों के अपराध, समाज के अत्यंत पिछड़े वर्ग अजा एवं अजजा के विरुद्ध भेदभाव ताले अपराध एवं प्रकृति के विरुद्ध किये जाने वाले अपराधों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है इसीलिए मेरे दवारा उक्त प्रकरणों के प्रभाती अनुसंधान एवं अभियोजन की आवश्यकता को समझते हुए 05 राज्य समन्वयकों की नियुक्ति की गई है। मैं स्वयं उक्त अपराधो के न्यायालयीन निराकरण समय पर होने तथा अपराधियों को अधिक से अधिक दण्ड दिलाने हैतु प्रतिबद्ध हूं तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाहान एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मध्य प्रदेश राज्य को अपराध मुक्त तथा महिलाओं एवं बालकों के संरक्षण हैेतु सुरक्षित बनाने के संकल्प को मूर्त रूप देने हेतु में और मेरा विभाग पूर्णरुप से प्रतिबद्ध एतं प्रयासरत है और इसी तारतम्य में मेरे दवारा नियुक्त किये गये राज्य समन्वयक मेरे आदेशों के अधीन अपने अपने क्षेत्रों के पूरे राज्य में अभियोजित किये जा रहे प्रकरणों की मॉनीटरिंग कर समय -समय पर मझे रिपोर्ट प्रेषित करेंगे ताकि मैं स्वयं राज्य में संचालित इन समस्त प्रकरणों हेतु उचित दिशा-निर्देश जारी कर सकें।
राज्य समन्वयक के माध्यम से समय-समय पर प्रशिक्षण और अन्य सुविधाएँं प्रकरण के संचालनक्ता अभियोजन अधिकारी को उसकी व्यावसायिक दक्षता के संवर्धन हेतु प्रदान की जा सरकेंगी। इस हेतु मेरे दुवारा समस्त राज्य समन्वयकों को उनका कार्य प्रारम्भ करने हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
श्रीमती तिवारी ने यह भी बताया कि राज्य समन्वयकों की नियुक्ति श्रीमान संचालक महोदय के मुख्य उद्देश्य ‘समाज को प्रभावित करने वाले अपराधों का समयानूचित न्यायपुर्ण निराकरण कराना एवं उक्त प्रकरणों में सरल, सुलभ एवं प्रभावी अभियोजन सुनिश्चित करना है। निश्चित ही यह प्रयास अपराधिरयां में भय व्याप्त करेगा एवं पीडितों को न्याय प्रदान करने में सहायक होगा।
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212