सागर टिम्बर एसोसिएशन सराहनीय पहल अब दाह संस्कार में उपयोग में आने वाली लकड़ी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी,नम्बर जारी

0
73

सागर नगर के लिए आवश्यक सूचना
कोरोनावायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए लॉक डाउन किए जाने के पश्चात कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा जिले की दानदाताओं से अपील की थी कि जो भी दान बने वह संबंधित नोडल अधिकारी के माध्यम से प्रदान कर सकते हैं। इसी कड़ी में सागर टिम्बर एसोसिएशन के द्वारा दाह संस्कार में उपयोग की जाने वाली लकड़ी निशुल्क उपलब्ध कराने हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान की है साथ ही टिंबर एसोसिएशन ने अपने सदस्यों के नंबर भी जारी कर आह्वान किया है कि आवश्यकता पड़ने पर उक्त नंबरों पर सूचना देकर लकड़ियां प्राप्त की जा सकती है।
जिला प्रशासन की अनुमति से टिम्बर एसोसिएशन सागर द्वारा लाक डाउन अवधि के समय सागर नगर के मुक्तिधामों में दाह संस्कार हेतु लकड़ी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी, अतः ऐसे व्यक्ति जिन्हें दाह संस्कार के लिए लकड़ी की आवश्यकता हो, शहर में क्षेत्र के आधार पर निम्नानुसार मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं….
सागर टिम्बर अध्यक्ष दिनेश भाई पटेलजी.. नंबर 9425193551..सचिव विजय भूषणजी नंबर 9617425622सागर शहर/गोपालगंज/सिविल लाइन/तिली के लिए नरेंद्र अजमानी सह सचिव मोबाइल नम्बर. 8959383111 सदर बाजार के लिए सनी चौकसे.नम्बर 9977777200.. मकरोनिया रजाखेड़ी के लिए अपिंदर चावला नंबर 9425451512. मोतीनगर के लिए सतनाम नैयर नम्बर 8319575356

गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here