स्वर्गीय विट्ठल भाई पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धा पूर्वक उन्हें याद किया गया

स्वर्गीय विट्ठल भाई पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धा पूर्वक याद किया
सागर। सुभाष नगर स्थित सत्संग भवन में गीतकार स्वर्गीय श्री विट्ठल भाई जी की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक नमन कर याद किया कार्यक्रम में मंचाससीन अतिथि  भोलेश्वर तिवारी गजाधर सागर हरगोविंद विश्व बिहारी लाल सब लोग शिवरतन यादव हेमचंद जैन ऋषभसमैया पेटेरस फुसकेले एड, सभी का  सुनील भाई पटेल ने शॉल पुष्पहार रोरी, से सम्मानित किया।
अतिथियों द्वारा स्वर्गीय विट्ठल भाई पटेल के चित्र के समक्ष दीपप्रज्वलन कर  श्रद्धा सुमन अर्पित किए
कमल चंद्र जैन ने मंगलाचरण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया।
भजन गायक शिवरतन यादव ने विट्ठल भाई पटेल का प्रिय भजन कौन-कौन गुणगांऊ राम गया कवि ऋषभ समय ने पूजा से भरी कविता के माध्यम से विट्ठल भाई को याद किया मैक्स सभी ने स्वर्गीय श्री विट्ठल भाई जी के गुणगान कर  पुरानी यादों को याद कर कहा कि वह कोहिनूर थे।
अतिथियों के उद्बोधन में सत्संग भवन में तालिया की गड़गाड़हट है से भवन गूंज रहा था चंपक भाई जैन ने विट्ठल भाई पटेल का जीवन परिचय दिया डॉ  अंकलेशवरदुबे ने  स्वर्गीय विट्ठल भाई पटेल संस्कृत प्रतिष्ठान सागर ग्रुप का गठन किया एवं कार्यकारिणी कि घोषणा की राजेंद्र सोनी मामा एवं गोल्डन आर्केस्ट्रा के अध्यक्ष कुन्नू भैया ने मधुर आवाज में विट्ठल भाई पटेल के गीत गाकर श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर कोमल यादव मोबीन खान प्रदीपराय प्रमोद चौरसिया हसरेजा अरविंद जैन अजय जैन नवल रसिया दुष्यंत यादव अशर्फी लाल जैन अजीत जैन एवं सागर के गणमान नागरिक उपस्थित थे मंच संचालन चंपक भाई जी ने किया आभार सुनील भाई पटेल एवं हेमचंद जैन ने प्रकट किया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top