नगर निगम टीम ने कटरा वार्ड के दो मंजिला मकान को गिराया

नगर निगम द्वारा जर्जर एवं क्षतिग्रस्त मकानों को गिराने की कार्रवाई  जारी
शनिवार को कटरा वार्ड में दो मंजिला मकान को गिराने की कार्रवाई की गई
सागर। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में जर्जर एवं क्षतिग्रस्त मकानों को गिराने की कार्रवाई की जा रही है । शनिवार को उपायुक्त एवं अतिक्रमण प्रभारी श्री एस एस बघेल की उपस्थिति में  कटरा वार्ड में बाबूलाल कोरी के दो मंजिला जर्जर एवं  क्षतिग्रस्त मकान को गिराने की कार्रवाई की गई। निगम आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जर्जर एवं क्षतिग्रस्त ऐसे भवन जिनसे जनहानि होने की संभावना है उनके भवन स्वामियों को नोटिस देकर नियमानुसार गिराने की कार्यवाही की जाए तथा ऐसे भवनों में निवास करने वाले परिवारों को समझाइश दी जाए कि वे जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों में निवास न करें उन्हें खाली कर दें।
कार्रवाई के दौरान उपयंत्री दिनकर शर्मा, कृष्ण कुमार चौरसिया, राजू रैकवार सहित अतिक्रमण टीम उपस्थित थी ।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top