- सागर–/एक ही माह में दो एक ही तरह के प्रकरण सामने आए हैं थाना मोतीनगर अंतर्गत ,जिसमे दिनांक 11/04/17 ओर 16/04 में दर्ज हुए प्रकरणों में दो अलग अलग नावलिक लड़कियों को बहला फुसला शादी का झांसा दें कर आरोपी कपिल ओर प्रेम भगा ले गए थे,वहरहाल दोनों नाबालिक लड़कियां अपने अपने घर हैं,पहले वाले मामले में आरोपी ने बृन्दावन में लड़की को 18 दिन रखा ,लड़की किसी तरह घर बापस आकर मोतीनगर थाने पहुची वही दूसरे मामले में लड़की के परिजनों ने मामला पंजीवद्द कराया, खेर दोनों ही मामलों को मोतीनगर पुलिस के प्रकरण प्रभारी एसआई नितिन शर्मा और सहयोगी आरक्षक राजेद्र सिंह व पुष्पेंद्र ने थाना प्रभारी आलोक सिंह के निर्देशों से सुलझा लिए ओर आरोपियों पर 363,376,366,3/4 पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही की गई !!
ख़ास ख़बरें
- 20 / 07 : सागर में घर से भागे प्रेमी युगल की थाने में शादी, पुलिस और परिजन बने साक्षी
- 20 / 07 : सागर में विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक संपन्न, कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
- 20 / 07 : सर्व स्वर्णकार समाज संघ ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान
- 20 / 07 : 22 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को मोतीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
- 20 / 07 : सागर पुलिस ने पकड़े 09 जुआरी, नगदी व ताश की जब्त
एक जैसे मामलें के दो आरोपी धरे गयें, नाबालिक को भगा ले गए थे !!
KhabarKaAsar.com
Some Other News