मोहन सरकार के फरमान का सागर में असर धर्मिक स्थलों से उतरे स्पीकर, मास मछली खुले में नही

मोहन सरकार के फरमान का सागर में असर धर्मिक स्थलों से उतरे स्पीकर, मास मछली खुले में नही 

सागर। मोहन सरकार ने फरमान के बाद प्रदेश में लाऊड स्पीकर और खुले में मास मछली की दुकानों पर ताबड़तोड़ कार्यवाइया जारी दिखाई दे रहीं हैं इसी क्रम में सागर जिले में भी धार्मिक स्थलों से स्पीकर चुंगे हटाए जा रहे हैं लगातार माइक स्पीकर मांस मछली की दुकानों पर भी हुई कार्रवाई

मध्य प्रदेश शासन के निर्देश एवं कलेक्टर दीपक आर्य के आदेश के बाद सागर जिले में धार्मिक स्थलों से माइक स्पीकर हटाने एवं मांस मछली की दुकानों पर कार्रवाई की जा रही हैं। इसी परिपेक्ष में सोमवार को सागर एसडीएम विजय डहेरिया द्वारा शांति समिति की बैठक के बाद धार्मिक स्थलों से माइक स्पीकर हटाने की कार्रवाई की गई श्री डहेरिया ने बताया कि आज तहसीलदार रोहित रघुवंशी एवं कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन जैन के सहयोग से कटरा मस्जिद, श्री गोपाल मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों से माइक स्पीकर हटाने की कार्रवाई की गई।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top