द्वादश ज्योतिर्लिंग की कथा के साथ हुआ शिव महापुराण कथा का भव्य समापन

द्वादश ज्योतिर्लिंग की कथा के साथ हुआ शिव महापुराण कथा का भव्य समापन

सागर। नगर के पीटीसी ग्राउंड पहलवान बाबा मंदिर के सामने चल रही श्री शिव महापुराण के विश्राम दिवस में बापूजी ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों की कथा का रसपान कराया और कहा कि जो भी मनुष्य अपने जीवन में इन द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन करता है। साक्षात भगवान शिव के धाम में रहने का उसको फल प्राप्त होता है 12 ज्योतिर्लिंग भगवान शिव का ही स्वरूप है। और स्वयं भगवान शिव न ही उसको स्थापित किए हैं या स्वयं शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए हैं इसलिए द्वादश ज्योतिर्लिंग की महिमा का गान करते हुए बापूजी ने अंतिम सत्र में काशी क्षेत्र की महिमा का वर्णन किया और कहा कि जिस व्यक्ति का देहांत काशी क्षेत्र में हो जाए वह साक्षात भगवान शिव के धाम को जाता है। चाहे वह कितना भी पापी हो लेकिन यदि वह काशी में उसकी मृत्यु होती है तो वह शिव के धाम में ही वास करता है बापू ने कहा कि आजकल हम तीर्थों में जाकर जो मोबाइल के माध्यम से रील आदि बनाने के लिए दर्शन के लिए जाते हैं खासकर केदारनाथ और अमरनाथ की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्य हमको नहीं करना चाहिए क्योंकि हर ज्योतिर्लिंग के स्थान पर स्वयं साक्षात भोलेनाथ विराजमान है। वहां तो हम संपूर्ण श्रद्धा के साथ जाएं और बाबा का दर्शन करें और अपने मन को पवित्र करें और बाबा से मोक्ष की कामना करें ना कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर कर सोशल मीडिया के माध्यम से रील बनाने के लिए पहुंचे व्यासपीठ से उन्होंने युवा वर्ग को भी समझाया अंत में कथा की महिमा का वर्णन करते हुए सप्त दिवसीय श्री शिव महापुराण को बापू ने विराम किया और समिति के द्वारा अगले वर्ष इसी महीने में परम पूज्य बापू जी के श्री मुख से राम कथा कराने का घोषणा की गई और बापूजी ने व्यासपीठ के माध्यम से मीडिया प्रशासन नगर निगम और सागर की संपूर्ण जनमानस का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया और बापूजी ने विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की शाखा सागर का भी विस्तार देते हुए कई गणमान्य व्यक्तियों को पदाधिकारी के रूप में शाखा से जोड़ते हुए नियुक्त किया।

कथा में मुख्य यजमान प्रतिभा डॉ अनिल तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोंठिया, निगमअध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, बुंदेल सिंह बुंदेला, रामअवतार पांडे विनोद तिवारी बोबई, संदीप दुबे,अनिल दुबे, फिरोज पठान, विनय मिश्रा, डॉ आदित्य दुबे, ट्रैफ़िक डी एस अखिलेश तिवारी प्रदीप राजौरीया, अंकित दीक्षित राहुल खरे कपिल स्वामी सहित सेंकड़ों श्रद्धालुओं ने आरती की पी टी सी ग्राउण्ड आज छोटा पड गया कई हजारों की संख्या में श्रद्धालु ज़न ने कथा श्रवण की कथा के यजमान डॉ अनिल तिवारी ने सागर सहित बुंदेलखण्ड क्षेत्र सहित प्रदेश से भी पधारे कथा मे श्रद्धालुओं ने बड़ी आस्था के साथ कथा श्रवण की आप सभी के स्नेह आशीर्वाद के कारण प्रभू की कृपा और पूज्य बापू जी के आशिर्वाद से यह विशाल आयोजन महादेव की कृपा से निर्धनता से सम्पन्न हुआ।

लगभग दस हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के निवेदन पर श्री तिवारी ने बापू जी से आज्ञा ली की दिसंबर में अगले वर्ष श्री राम कथा होगी और विशाल कलश यात्रा के साथ आपके जन्मदिन पर यह कथा सागर में होगी जेसे ही बापू जी ने स्वीकृति प्रदान की पूरा पंडाल तालियों की गूंज से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया साथ ही तिवारी ने कहा कि 22 तारीख को महाप्रभु श्री रामचन्द्रजी माता सीता जी विराजमान हो रहीं घर घर आप सभी भी दिवाली की तरह रंगोली बनाकर दीप जलाकर यह महोत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाये साथ ही सभी श्रद्धालुओं का पुलिस प्रशासन का नगर निगम का व्यवस्थाओ के लिए आभार व व्यक्त किया आप सभी श्रद्धालुओं की श्रद्धा भाव प्रेम स्नेह के कारण ही इतना विशाल श्री शिवमहापुराण कथा पूर्ण रूप से सफ़ल सम्पन्न हुई।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top