होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

इन टीआई ने किया था अपराध का ग्राफ डाउन अब पहुँचे राजधानी भोपाल

कहते हैं कुछ अधिकारी अपनी छाप छोड़ जाते हैं इनमें से एक हैं टीआई आरएस ठाकुर जो अब तक मप्र के सागर ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

कहते हैं कुछ अधिकारी अपनी छाप छोड़ जाते हैं इनमें से एक हैं टीआई आरएस ठाकुर जो अब तक मप्र के सागर जिले में अपनी सेवाएं देते आये थे आपका हालही में राजधानी भोपाल तबादला हो गया..

मप्र(सागर/देवरी)–/ टीआई आरएस ठाकुर शहर के मुख्य थाना मकरोनिया में लंबे समय रहें और उस दौरान अपराध का ग्राफ काफी डाउन फाल पर लेकर आये थे..क्षेत्र के लोग काफी खुश रहते थे..आप अपराधी तत्वों के लिए सिंघम और आम लोगों के लिए उनके मित्र बनकर रहें..

शहर के बाद ग्रामीण थाना देवरी की बागडोर सम्हालने में टीआई ठाकुर ने कोई कोरकश नही छोड़ी जटिल अपराधों का निकाल किया और ग्रामीणों में कानून के प्रति विश्वास जगाया, फरयादी/पीड़ित कभी मायूश नही जाता था

देवरी प्रभारी टीआई रामेश्वर ठाकुर का स्थानांतरण भोपाल हो जाने के बाद आज उनके द्वारा अपना प्रभार  एसआई सुमित शर्मा  को सौंपा दिया आपके रहते क्षेत्र में शांति पूर्वक बड़े-बड़े उत्सव एवं त्यौहार संपन्न कराए गए निष्पक्ष निर्भीक कार्यशैली के चलते आपकी लोकप्रियता देवरी/सागर में प्रभावशाली रही है..

ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क के लिए गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट-9302303212