पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहें अवैध कार्यो के विरुद्ध अभियान में थाना मंडी पुलिस कर रही हैं लगातार कार्यवाईयाँ..
सीहोर–/अभी हाल ही में थाना मंडी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को पकड़ा था जिसने कई गाड़ियां बरामद हुई थी..*एक कदम आगे* थाना प्रभारी टीआई शिशिर दास कढ़ी दर कढ़ी जोड़कर और भी वाहन चोरो को पकड़ने में लगे हैं जिसके तहत कल एक और वाहन चोर को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है , उक्त वाहन चोर से एक काले रंग की 150 CC चोरी की पल्सर बिना नम्बर की जब्त कर कार्यवाही हुई..आरोपी से पूछताछ जारी..
थाना मंडी पुलिस स्टाफ में एसआई प्रियंका , एएसआई परासर और थाने का अन्य अमला अपराध की रोकथाम और निकाल में टीम वर्क कर रहा हैं
गजेंद्र सिंह 9302303212✍️