सागर–/शहरी थाना गोपालगंज पुलिस ने अपने क्षेत्र अंतर्गत दविश देकर बड़े जुआ फड़ का पर्दा फास किया
मामला आज 7/06/18 की साम का जब नवागत थाना प्रभारी SPS बघेल के पास मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गुलाब कॉलोनी में जुआ फड़ जमा हँ टीआई बघेल ने तुरंत एक टीम गठित कर मोके पर रवाना की
ज्ञात हो पुलिस कप्तान सतेंद्र कुमार शुक्ल ने सम्पूर्ण जिले में अवैध शराब जुआ सट्टा पर व्यापक अभियान छेड़ रखा हँ जिसके तरह रोज ही कही न कही से बड़ी कार्यवाहियों की सूचना मीडिया में देखी जा रही हँ
आज भी इसी मुहिम के तहत थाना गोपालगंज पुलिस ने गुलाब कॉलोनी में चल रहे जुआ फड़ पर दविश देते हुए तकरीबन 60 हजार रुपए के साथ 10 लोगो को पकड़ा जिनके पास से मोबाइल फोन व ताश् की गड्डियां बरामद हुई जब पुलिस टीम मौके पर पहुँची तो जुआड़ियों में अफरातफरी का माहौल भी देखा गया
दविश टीम में SI अमित सिकरवार,SI मोहनी,आ. दुर्गेश ,अजय ब्रजेन्द्र,सुरेंद्र थाना गोपालगंज व विशेष टीम के सदस्य भी साथ मे थे कि जानकारी लगी..
आरोपियों पर 13 जुआ एक्ट व अन्य धाराओं में मामला कायम कर कार्यवाही की जा रही हँ !
“खबर का असर” न्यूज नेटवर्क सागर