होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर के प्राचीन देवी मंदिर में विराजी हैं “मरई माता”, नवरात्र के समापन पर हुए अनेक धार्मिक आयोजन

सागर। शहर के रविशंकर वार्ड में स्थित अति प्राचीन  मरई माता का मंदिर जिसमें 9 दिन देवी माँ की विधिविधान से पूजा ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर। शहर के रविशंकर वार्ड में स्थित अति प्राचीन  मरई माता का मंदिर जिसमें 9 दिन देवी माँ की विधिविधान से पूजा अर्चना के बाद हवन कन्या पूजन कन्या भोजन भंडारा और गरबा महोत्सव के बाद शील्ड वितरण कार्यक्रम हुआ।

मंदिर के सेवक बाटु दुबे ने बताया कि मंदिर प्राचीन हैं और हम सब देवी माँ की सेवा करते आ रहे हैं नवरात्रि महापर्व को पूरे विधिविधान से सम्पन्न कराते हुए हम सब मंदिर के सेवकों ने एक आयोजन रखा था जिसमें मुख्य अतिथि पुजारी ओंकार प्रसाद दुबे, पुलिस अधीक्षक विशेष दिनेश कौशल मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष अजय दुबे, शिवसेना जिला प्रमुख पप्पू तिवारी, समाज सेवी पुनीत दुबे, प्रेम घोषी सुरेश ठाकुर, बिदेश साहू रज्जू पहलवान खलीफा लालू महाराज सुरेंद्र ठाकुर रेणु यादव राकेश चौबे सागोनी मुन्ना नामदेव मुकेश घोसी प्रभात घोष बिंदु दुबे अजय तिवारी श्याम जी दुबे लक्ष्मीकांत शर्मा मोहन महाराज तेजराम नामदेव प्रताप सिंह बुंदेला रति महाराज उमेश सेन कमलेश सेन एवं बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।

गरब आयोजन और बेटियों का सम्मान

मंदिर प्रांगण में छोटे छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक गरबा किया गया अयोजन के दौरान बच्चे पारंपरिक गरबा परिधानों में थे और केवल देवी भजनों पर गरबा का आयोजन रखा गया। इस दौरान बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही प्रसादी वितरण कराई गई।

 

 

[wps_visitor_counter]