विश्वविद्यालय : स्नातकोत्तर विषयों में प्रवेश लेने की प्रथम काउन्सिलिंग 15 जून से

विश्वविद्यालय : स्नातकोत्तर विषयों में प्रवेश लेने की प्रथम काउन्सिलिंग 15 जून से

सागर।  डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर विषयों में प्रवेश लेने की प्रथम काउन्सिलिंग दिनांक 15 जून 2025 को सम्पन्न होगी। प्रवेश प्रकोष्ठ के मुख्य समन्वयक प्रो. दिवाकर शुक्ला ने बताया कि स्नातकोत्तर की कुल विज्ञापित 1901 सीटों के लिए कुल 8498 आवेदकों ने समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। सर्वाधिक पंजीकरण विधि विषय (एल.एल.बी.), फोरेन्सिक विज्ञान, विभिन्न प्रबंधन विषय, कम्प्यूटर विज्ञान, बायोटेक्नोलाजी, मनोविज्ञान, माइक्रोवायोलाजी, प्राणीशास्त्र तथा भूगर्भ विज्ञान में है। कुल 14 विषय ऐसे है जहॉ 250 से अधिक आवेदक पंजीकृत हैं। आवेदकों को प्रातः 10 बजे के पूर्व सम्बंधित विभाग में अपनी उपस्थिति विभागीय रजिस्टर में दर्ज करनी होगी। काउन्सिलिंग प्रक्रिया प्रातः 11 बजे के बाद प्रारम्भ होगी तथा देर शाम तक जारी रहेगी। जो आवेदक किन्ही उपरिहार्य कारणों से व्यक्तिगत रुप से उपस्थित नहीं हो सकते हैं वे अपने शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ अपना प्रतिनिधि भेज सकते हैं। विषयवार कट-आफ सूची विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदकों से अनुरोध है कि ताजी जानाकरी हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट का दैनिक अवलोकन करते रहें। आवेदक विश्वविद्यालय परिसर में पहुचने हेतु अपनी यात्रा प्रबन्धन उपरोक्त इंगित समयानुसार कर लें। विलम्ब से काउन्सिलिंग स्थल पर पहुचने पर काउन्सिलिंग में प्रवेश नहीं दिया जा सकता है। इसके लिये विश्वविद्यालय जिम्मेदार नहीं होगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top