MP News: अलायंस क्लब्ज 108 सागर का संस्थापन शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ

अलायंस क्लब्ज 108 सागर का संस्थापन शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ

सागर। अलायंस क्लब्ज के इंटरनेशनल प्रेसीडेंट एली सुशील अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में सैकड़ो सदस्यों की उपस्थिती में डिस्ट्रिक 108 सागर का संस्थापन, शपथ ग्रहण कार्यक्रम संस्थापन अधिकारी इंटरनेशनल सेक्रेटरी एली० रविन्द्र हरलालका द्वारा कराया गया, इस वर्ष के संत्र 25-26 के डिस्ट्रिक गर्वनर एली डॉक्टर वीना शर्मा ने अपने पद की शपथ ली, साथ ही उनके कैबिनेट के लगभग 25 पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की। एली० हरलालका ने सभी पंदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा पूर्व डिस्ट्रिक गर्वनर एली- इंजी पो. सी. दीवान ने की, दीप प्रज्जवलन, राष्ट्र बंदना, शांतिवान एवं राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई इंटरनेशनल डायरेक्टर एली डॉ० शैलेन्द्र सिंह ने स्वागत उद्‌बोधन प्रस्तुत किया, मुख्य अतिथि द्वारा डिस्ट्रिक्ट पिन एवं डायरेक्टरी का विमोचन किया गया, मुख्य अतिथि एली सुशील अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में क्लबों द्वारा किये जा रहे अनेक सेवा कार्यों का विवरण देते हुए इस में भी बड़ी मात्रा में सेवा कार्यों एवं क्लबो के विस्तार पर जोर देते हुए 108 सागर द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। पदभार ग्रहण करने बाद डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एली डॉ वीना शर्मा द्वारा इस सत्र में किये जाने वोले सेवा कार्यों की कार्य योजना पर प्रकाश डाला

कार्यक्रम का संचालन एली. इंजी. रमेश सैनी एवं एली. डॉ० मंजू कोहली द्वारा किया गया, आभार एली डॉ सुवर्णा आचवल ने किया।
समारोह में मुख्य रूप से डॉ शैलेन्द्र सिंह, डॉ दिवाकर मिश्रा, डॉ सुनीता भार्गव, डॉ. निवेदिता मैत्रा राशि वंशल, डा शैलेश आचार्य राजेन्ड सुरेलिया, अजय भदौरिया, महेंद्र राय एम के जैन, डॉ. डी.सी शर्मा, रानू पाण्डे, डा० विजय लक्ष्मी दुबे, प्रतिभा जैन, डा० विनोद दीक्षित  डा० सरोज भूरिया, ईजी आर एस राजपूत, डा० संगीता मुखर्जी, आनंद तिवारी डा० अनिल पाण्डे राघवेंद्र सिह सहित सैकड़ो सदस्य उपस्थित रहे।

खबर गजेंद्र ठाकुर- 9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top