नगर निगम द्वारा महापौर के नेतृत्व में सेना के शौर्य सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई
सागर। नगर निगम द्वारा महापौर संगीता सुशील तिवारी के नेतृत्व में युवा भाजपा नेता अभिराज सिंह, भाजपा प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटैल, भाजपा जिलाध्यक्ष ग्रामीण रानी कुशवाहा, महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी,समस्त एम.आई.सी.सदस्य, पार्षदों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा पं.मोतीलाल स्कूल से प्रारंभ होकर तीनबत्ती गौर मूर्ति से कटरा मस्जिद, गुजराती बाजार होते हुये राधा तिराहा पर समापन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर श्रीमती संगीता सुषील तिवारी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगांव में आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, आपरेषन सिंदूर के रूप में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी भारतीय सेना से पाकिस्तान में जाकर सिंदूर की ताकत बता दी कि भारत आतंकवाद पर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगा, हमारी सेना ने अपनी रणनीतिक क्षमता और कौषल का प्रदर्षन किया इसमें हमारी भारत की नारी शक्ति कर्नल सोफिया कुरैषी और विन कमांडर व्योमिकासिंह का विषेष योगदान है। महापौर ने कहा कि आज का भारत दुनिया का नेतृत्व करने वाला देष है। प्रत्येक नागरिक, प्रत्येक मॉं, बहिन एवं युवा एक प्रेरणा है। एक साक्षी है, उस परिवर्तन का जो हमारे प्रधानमंत्री मान.श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नये भारत की परिभाषा लिख रहा है। यह यात्रा राष्ट्र भक्तों की है। उन्होने कहा कि देष जमीन का टुकड़ा नहीं होता यह वह भावना है जो हर दिल में तिरंगे के रूप में लहराती है। यह वह इंकलाब है जो प्रत्येक भारतीय के दिल में धड़कता है। आज की शौर्य सम्मान यात्रा देष के वीर सैनिकों और मातृ शक्ति के लिये समर्पित है।
युवा नेता श्री अभिराज सिंह ने कहा कि आपरेषन सिंदूर जोष एवं ऊर्जा का प्रतीक बना। जो एक बार गलती करें, वो नादान, जो दूसरी बार गलती करें वो अनजान, और जो बार-बार गलती करें वह शैतान और जो जिंदगी भर गलती करें वो पाकिस्तान है। पाकिस्तान ने कई युध्द किये लेकिन उसे हमेषा हार का सामना करना पड़ा इसलिये उसने आतंकवाद को हथियार बनाया। पाकिस्तान में हाफिज शहीद जैसे आतंकवादी खुले में घूम रहा है उसे पाकिस्तान संरक्षण दे रहा है। भारत आजाद हुआ तो विष्व गुरू बना, और पाकिस्तान आजाद हुआ तो उसने दूसरे देषों में आग लगाना प्रारंभ कर दिया। जब पहलगांम हमला हुआ तो पूरा देष स्तब्ध था, लेकिन यह नया भारत है, हम किसी को छेड़ते नहीं, और अगर कोई हमें छेड़ता है तो हम उसे छोड़ते नहीं है। मान.प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रारंभ किया गया आपरेषन सिंदूर आतंकवादी हमले में जिन्हांेने जान गवांयी उनको श्रध्दांजलि है, हमारी सेना ने 100 किलो मीटर पाकिस्तान में जाकर 100 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। पहिले विष्व में इजरायल के डिफेंस सिस्टम की चर्चा होती थी, मगर आज भारत के एस-400 डिफेंस सिस्टम की चर्चा हो रही है। भगवान ने यह संदेष दिया कि अगर धर्म के लिये युध्द किया जाये तो वह धर्म होता है आज भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है तथा भारत विष्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होनें कहा कि हमें देष के बाहर के शत्रुआंे के साथ-साथ देष के आंतरिक शत्रुओं को खत्म करना है जो देष को बांटने का कार्य कर रहे है। यह तिरंगा यात्रा विष्व को संदेष देगी कि पूरा भारत एक है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ग्रामीण श्रीमती रानी कुषवाहा ने तिरंगा यात्रा में शामिल सभी का अभिनंदन करते हुये मान.प्रधानमंत्री जी का संदेष पढ़कर सुनाया।
महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुषील तिवारी ने कहा कि मान.प्रधानमंत्री जी द्वारा आतंकवाद के खात्मे के लिये प्रारंभ किये गये आपरेषन सिंदूर ने दुनिया को संदेष दे दिया है कि भारत किसी भी कीमत पर आतंकवाद को बर्दास्त नहीं करेगा। अगर पाकिस्तान द्वारा फिर से किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधियांॅं प्रारंभ की तो उसको बहुत खराब परिणाम भुगतने होंगे। यह तिरंगा यात्रा हमारे देष के सैनिकों के शौर्य के सम्मान में निकाली गई है, मैं, तिरंगा यात्रा में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों, मातृशक्ति का हृदय से आभार व्यक्त करता हूूॅ। कार्यक्रम का मंच संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह ठाकुर एवं रामू ठेेकेदार ने किया।
इस अवसर पर एम.आई.सी.सदस्य श्री विनोद तिवारी, धर्मेन्द्र खटीक, संगीता शैलेष जैन, श्रीमती रेखा नरेष यादव, कंचन सोमेष जड़िया, डॉ. याकृति जड़िया, सोना कनई पटैल, अनीता रामू ठेकेदार, सूरज घोषी, सविता जिनेष साहू, सुमन रामराकेष डबबू साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, पप्पू तिवारी, बार एसो.अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह, सचिव श्री वीरेन्द्रसिंह राजूपत, राजेष केषरवानी, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य विभाग नीना गिडियन, सिविल सर्जन श्रीमती ममता तिमोरे, डाली सोनी, सूर्यांष तिवारी,अजय तिवारी, सहित समस्त जनप्रतिनिधि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका,नगर निगम स्वसहायता समूह की महिलाएं, नगर निगम के समस्त अधिकारी कर्मचारी, स्वास्थ्य शाखा के सभी कर्मचारी एवं सफाई मित्र उपस्थित थे।