प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य तेजी से पूर्ण कराएँ -कमिश्नर

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य तेजी से पूर्ण कराएँ -कमिश्नर

सागर। कमिश्नर सागर संभाग डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लंबित निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण होना चाहिए तथा सड़कों का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलना चाहिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की उदासीनता अथवा गतिरोध बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

कमिश्नर ने कहा कि निर्माण कार्यों और सड़कों के निर्माण में उदासीनता बरतने वाली निर्माण एजेन्सियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही भी करें। कमिश्नर सागर संभाग डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने यह निर्देश सोमवार को निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।

बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सागर संभाग में बनाए जा रहे सड़कों की भी कमिश्नर द्वारा समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने हरपालपुर बायपास निर्माण, गढ़पहरा बायपास निर्माण, बारना से अमानगंज, बारना से केन नदी के मध्य बनने वाले मार्ग के प्रगति की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि उक्त मार्गों का निर्माण तेजी से पूर्ण किया जाए।

बैठक में बताया गया कि ओरछा से टीकमगढ़ नया मार्ग स्वीकृत हुआ है जिसके निर्माण की कार्यवाही प्रगति पर है। समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने बंडा से टीकमगढ़ मार्ग को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर ने सागर संभाग में सागर संभाग के मुख्य मार्गों पर सेतु निर्माण कार्य की भी समीक्षा की तथा सेतु निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेतु निर्माण के अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करें तथा सेतु निर्माण के कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए  कि सागर संभाग में लंबित जल परियोजनाओं का कार्य तेजी से पूर्ण कराएँ, जल परियोजनाओं के निर्माण के साथ-साथ ही सागर संभाग के टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर क्षेत्र में नहरों का निर्माण भी तेजी से पूर्ण कराएं।

कमिश्नर ने टीकमगढ़ और निवाड़ी क्षेत्र में नहरों के निर्माण में उदासीनता बरतने पर नाराजगी व्यक्त की तथा जल परियोजनाओं के साथ ही नहरों का निर्माण प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में कमिश्नर ने निर्माण विभागों से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके विभागों द्वारा जो भी जल संरचनाएं, सड़कें, नहरें, भवन, नल-जल योजनाएं बनाई जा रही हैं ऐंसी भी संरचनाओं को राजस्व पंजी में प्राथमिकता के साथ दर्ज कराएँ।कमिश्नर ने बैठक में लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त राजस्व श्री विनय द्विवेदी, मुख्य अभियंता धसान केन कछार सागर श्री युवराज वारके, परियोजना निर्देशक एनएच  सुनील वर्मा, कार्यपालन यंत्री सेतु निगम  एन.के. मल्होत्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top