सागर में नकली पाइप मिले, अरिहंत गोदाम पर छापेमारी

कंपनी के नाम पर नकली पाईप बेचने पर कंपनी ने करवाया आरोपी पर कापीराइट का मामला दर्ज

सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में आरोपी अपनी गोदाम से कंपनी के नकली पाईप बेच रहा था। जिसकी शिकायत कंपनी के कर्मचारियों ने थाना में की। जिसकी के बाद कंपनी के कर्मचारियों के साथ पुलिस ने आरोपी के गोदाम पर कार्रवाई की। जिसमें कंपनी के नाम पर लाखों के नकली पाईप गोदाम में मिले। जिसके बाद कंपनी के कर्मचारियों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी गोदाम संचालक के खिलाफ कापी राइट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को आईपी इस्बेटीगेशन एण्ड डिटेक्टिव सर्विस प्राईवेट लिमिटेड कपनी में इन्वेस्टीगेशन अधिकारी आवेदक पुरषोतम पिता सुरेश महाजन ने थाना में अवेदन दिया था। जिसमें उसने बताया कि सुप्रीम कंपनी के नकली पाईप अरिहंत गोदाम में बेंचे जा रहे है। जिसके बाद कंपनी के कर्मचारियों के साथ पुलिस अरिहंत गोदाम पर पहुंची। जहां अरिहंत के मालिक रोमिल पिता सुरेन्द्र जैन निवासी भाग्योदय के बाजू में करीला को लेकर गोदाम पहुंचे। जहां गोदाम का ताला खुलवाकर चैक किया जो गोदाम के अंदर रखे फरियादी द्वारा बताये गये पाईपों को चैक किया। चैक करने के दौरान गोदाम में आसमानी रंग के पाईपों में सुप्रीम क्लासिक नाम अंग्रेजी में लाल रंग से लिखा था, जो फरियादी की पाईप कंपनी सुप्रीम के समान था गोदाम में रखे पाईपों पर लिखा ट्रेड मार्क फरियादी के ट्रेड मार्क भिन्न फोन्ट का था। जिसके बाद दुकान मालिक रोमिल जैन से पाईप के संबंध में दस्तावेज मांगे गये। जिसमें कोई दस्तावेज व बिल नहीं होना बताया। आरोपी द्वारा फरियादी की पाईप कंपनी के समान नाम से बिना वैध दस्तावेज के पाईप बेचने पर आरोपी का कृत्य धारा 63, 65 कांपी राईट एक्ट के तहत पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। गोदाम में मिले 261 नकली पाइप पुलिस ने बताया कि कार्रवाई के दौरान गोदाम से नीले आसमानी रंग के 140 एमएम के 142 पाईप, 160 एमएम के 56 नग, 180 एमएम के 36 नग एवं 200 एमएम के 27 नग पाईप ब्लू नीले रंग के कुल सभी पाईप 261 नग मिले। एक पाईप की कीमत 2500 रुपए। इस तहत कुल पाईप 261 कीमत करीबन 6 लाख 52 हजार रुपए के जब्त किए गए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top