सागर में ट्रांसफार्मर की आग से आधे शहर में छाया था अंधेरा, स्ट्रीट लाइट्स भी बंद

सागर में ट्रांसफार्मर की आग से बुझी रौशनी, एक घंटे बाद फिर जगमगाईं स्मार्ट रोड की लाइट्स

सागर। बीते दिवस दिनांक 8 अप्रैल दिन मंगलवार को एलीवेटेड कॉरिडोर सहित स्मार्ट रोड की स्ट्रीट लाइट्स सूरज अस्त होने के बाद लगभग शाम 7:10 बजे तक नहीं ऑन होने का कारण ट्रांसफार्मर की केबिलों में आग लगना था। चैतन्य हॉस्पिटल तिराहे पर लगे ट्रांसफार्मर की केबिलों में मंगलवार की शाम लगभग 6:35 बजे अचानक आग लगने की सूचना मिलने पर विद्युत विभाग द्वारा पूरे सर्किट को ही ऑफ किया गया था ताकि ट्रांसफार्मर की आग पर काबू पाकर सुधार कार्य किया जा सके। सुधार कार्य होने के पश्चात विद्युत विभाग द्वारा शाम 7:10 बजे सर्किट में बिजली सप्लाई प्रारम्भ होते ही सभी स्ट्रीट लाइट्स ऑटोमेटिक ऑन हुई और सड़के स्ट्रीट लाइट्स की जगमग रौशनी से प्रकाशित हुईं।
उल्लेखनीय है की सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर की स्मार्ट रोडों को जगमग दूधिया रौशनी से प्रकाशित करने सहित शहर की अन्य प्रमुख सड़कों पर ब्लैक स्पॉट और अँधेरे की स्थिति को समाप्त करने के लिए लगभग 7 हजार स्ट्रीट लाइट्स स्थापित की गई हैं। स्मार्ट रोडों पर लगी स्ट्रीट लाइट्स को स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर से इंटिग्रेट कर मॉनिटर किया जा रहा है। स्ट्रीट लाइट्स समय पर ऑन-ऑफ़ हों यह सुनिश्चित करने के लिए शहर के अलग-अलग पैनल में टाइमर सेट किया गया है। स्मार्ट रोडों के अलावा अन्य स्ट्रीट लाइट्स को पैनल के माध्यम से मेंन्युअल ऑन-ऑफ़ करने की व्यवस्था भी की गई है। स्ट्रीट लाइट्स और हाईमास का मैंटेनेन्स करते समय कभी- कभी दिन में भी लाइट्स जलती हुई दिखाई देती हैं जो की मैंटेनेन्स की सामान्य प्रक्रिया है। मैंटेनेन्स के समय लाइट्स को बार-बार चालू बंद करना पड़ता है ताकि शहर की रौशनी व्यवस्था पुख्ता बनी रहे और नागरिकों की सुविधा के लिए रात्रि के समय पर्याप्त रौशनी उपलब्ध हो।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top