समधी ने समधन से की छेड़छाड़ FIR दर्ज
सागर। समधि और समधन के बीच हंसी मजाक का रिश्ता रहता है और सीमाओं में होता है। लेकिन अब रिश्तों को कलंकित करने का काम अधिक होने लगे है। एक ऐसा ही मामला कैन्ट थाना क्षेत्र से सामने आया है। जिसमें पांच दिन पहले बने समधि ने अपनी समधन के साथ छेड़छाड़ कर दी। जिसकी शिकायत समधन ने थाना में की। शिकायत पर पुलिस ने समधि के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 42 वर्षीय महिला ने थाना में आकर छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिमसें उसने बताया कि मेरे लड़के की शादी इसी माह 13 अप्रैल को हुई थी। शादी के बाद दो दिन मेरी बहू मेरे घर रूकी इसके बाद मेरे समधि बहु को लेकर घर चला गया था। शनिवार की रात दस बजे की बात है। मेरा समधि मेरे घर आये और घर का दरवाजा बजाया तो मैंने सोचा कि मेरा लड़का जो रिश्तेदार की लगुन से वापस आ गया है। तो मैने घर के गेट खोल दिये। लेकिन बेटे के स्थान पर समधि था। जिसने मुझे धक्का देकर घर के अंदर घुस गया और मेरा गलत नियत से हाथ पकड़ कर अन्दर ले जाने लगा और गलत काम करने का प्रयास करने लगा। मैं चिल्लाई तो पड़ोस में गई मेरी बहन आ गई। जिसे देख आरोपी समधि भाग गया।