MP: नशे का आदी युवक बच्ची को लेकर हुआ था गायब, पुलिस की तत्परता से सकुशल मिली मासूम

गंभीर वारदात से बची मासूम, पुलिस ने समय रहते बचाई जान,नशे का आदी आरोपी बच्ची के साथ कर सकता था अनहोनी

ग्वालियर। ग्वालियर में एक बड़ी वारदात को पुलिस ने समय रहते टाल दिया। मंगलवार देर रात कंपू थाना क्षेत्र के गुढ़ी गुढ़ा नाका स्थित बाबा मैरिज गार्डन से 3 साल की बच्ची का अपहरण कर लिया गया। बच्ची झांसी से आए परिवार की थी, जो रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थी। देर रात तक बच्ची नहीं दिखी तो परिजनों ने तलाश शुरू की, और फिर थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत अलर्ट जारी कर शहर के सभी पॉइंट्स सील कर दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) धर्मवीर सिंह खुद मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन की निगरानी की। तीन सीएसपी और छह थाना प्रभारियों के साथ क्राइम ब्रांच की टीम को बच्ची की तलाश में लगाया गया।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक युवक बच्ची को ले जाता हुआ नजर आया। युवक ने परपल शर्ट और स्काई ब्लू जींस पहन रखी थी। जांच में पता चला कि वह गुढ़ा स्थित एक सरकारी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की ओर गया था। जब पुलिस वहां पहुंची तो स्थानीय महिलाओं ने युवक के आने की पुष्टि की। पूछताछ के दौरान वह वहां से भाग निकला, लेकिन पहचान हो चुकी थी।

आरोपी की पहचान 30 वर्षीय प्रवेश जाटव निवासी बावन पायगा के रूप में हुई। वह पेशे से मोची है और नशे का आदी है। पुलिस ने तत्काल दबिश देकर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। घेराबंदी कर प्रवेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया।

सीसीटीवी फुटेज और परिजनों के बयान से यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी शादी समारोह में आमंत्रित था और काफी देर से बच्ची पर नजर रखे हुए था। मौका मिलते ही वह बच्ची को उठाकर ले गया।

एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि समय रहते कार्रवाई कर पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित बचा लिया। इस पूरे ऑपरेशन में एडिशनल एसपी सुमन गुर्जर, निरीक्षक आलोक सिंह परिहार, थाना स्टाफ और क्राइम ब्रांच की टीम की सक्रियता प्रशंसनीय रही। यह सफलता न केवल ग्वालियर पुलिस, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश पुलिस बल के लिए गर्व की बात है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top