एक राष्ट्र-एक चुनाव’ एक जन आंदोलन बनना चाहिए:- श्याम तिवारी जिला अध्यक्ष भाजपा
एक राष्ट्र-एक चुनाव के समर्थन में घर घर जाकर मतदाताओं को जागरुक कर आवाज बुलन्द करेंगे:- पंकज प्यासी
सागर! धर्म श्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में “एक राष्ट्र एक चुनाव” के निमित्त भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में “एक राष्ट्र एक चुनाव” जिला समिति सदस्य मनोज भाई जी, जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,एकल अभियान प्रमुख पंकज प्यासी उपस्थित रहें
बैठक में “एक राष्ट्र एक चुनाव” के संबंध में विस्तार पूर्ण चर्चा की गई “एक राष्ट्र एक चुनाव” समिति जिला सदस्य मनोज भाई जी ने “एक राष्ट्र एक चुनाव” की महत्ता एवं आवश्यकता पर बिंदुवार जानकारी दी
उपस्थित संगठन के सदस्यों ने भी “एक राष्ट्र एक चुनाव” के संबंध में विचार प्रकट किए
बैठक में एकल अभियान प्रमुख पंकज प्यासी ने कहा “एक राष्ट्र-एक चुनाव” का समर्थन करते हुए कहा कि यह हमारे देश के त्वरित आवश्यकता है प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “एक राष्ट्र एक चुनाव” की पहल को सभी राजनैतिक दलों को राष्ट्र हित के लिए स्वीकार करते हुए इसका समर्थन करते हुए एतिहासिक रूप से इसे लागू कराना चाहिए था परंतु राजनैतिक लाभ के लिए ऐसा सम्भव नहीं हो सका उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में समिती की अगली बैठक में प्रस्ताव पारित कर “महामहिम राष्ट्रपती” को भेजा जाएगा साथ ही इस अभियान में अन्य संगठनों को जोड़कर हम घर घर जाकर मतदाताओं जागरुक करेंगे व सामूहिक रूप एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर आवाज बुलंद करेंगे
जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने सदैव राष्ट्र हित के लिए काम किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देशहित के लिए कई क्रांतिकारी निर्णय लिए गए और असंभव को सम्भव किया गया है आज देश को एक “एक राष्ट्र एक चुनाव” की अति आवश्यकता है जिसके लिए सरकार के प्रयास निरन्तर जारी है सरकार के प्रयासों को और अधिक मजबूत करने के लिए इस अभियान से प्रत्येक जन मानस को जोड़कर इसे जन-आंदोलन बनाने की आवश्यकता है ताकि जन भावनाओं के साथ “एक राष्ट्र एक चुनाव” का संकल्प सिद्धि की अग्रसर हो सके
बैठक का संचालन जिला कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता ने किया एवं आभार विक्रम सोनी ने व्यक्त किया
बैठक में अशोक लोधी,भागवत दुबे,लकी लोधी,रतन लोधी, पुष्प विश्वकर्मा,लक्ष्मन कुर्मी,जगत सिंह ठाकुर,मनीष साहु,मुन्ने ठाकुर,राजेन्द्र प्रजापति, राघवेन्द्र शरण,वीरेंद्र पटेल,तोहफा अहिरवार के साथ समिति सदस्य उपस्थित रहें!उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी