नेशनल लोक अदालत 8 मार्च में को, ननि के बकाया संपत्तिकर एवं जलकर के अधिभार में मिलेगी छूट

नेशनल लोक अदालत 8 मार्च में को, ननि के बकाया संपत्तिकर एवं जलकर के अधिभार में मिलेगी छूट

निगमायुक्त ने नागरिकों से बकाया करों को जमा करने की अपील की

सागर। शासन द्वारा 8 मार्च को आयोजित होने वाली लोक अदालत के तहत नगर निगम के बकाया संपत्तिकरऔर जलकर, उपभोक्ता प्रभार के करों के अधिभार (सरचार्ज) में मात्र एक दिन विशेष छूट प्रदान की जा रही है ।
इस प्रकार रहेगी अधिभार में छूट- संपत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमे कर तथा अधिभार की राशि रुपए पचास हजार तक बकाया है पर मात्र अधिभार में 100% तक की छूट ।
संपत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमे कर तथा अधिभार की राशि रुपए पचास हजार से अधिक तथा एक लाख तक बकाया है पर मात्र अधिभार में 50% तक की छूट।
संपत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमे कर तथा अधिभार की राशि रुपए एक लाख से अधिक बकाया है, पर मात्र अधिभार में 25% तक की छूट दी जाएगी।
जलकर एवं उपभोक्ता प्रभार के ऐसे प्रकरण जिनमे कर/ उपभोक्ता प्रभार तथा अधिभार की राशि रुपए दस हजार तक बकाया है पर मात्र अधिभार में 100% की छूट।
जलकर एवं उपभोक्ता प्रभार के ऐसे प्रकरण जिनमे कर/ उपभोक्ता प्रभार तथा अधिभार की राशि रुपए दस हजार से अधिक तथा पचास हजार तक बकाया है पर मात्र अधिभार में 75% तक की छूट।
जलकर एवं उपभोक्ता प्रभार के ऐसे प्रकरण जिनमे कर/ उपभोक्ता प्रभार तथा अधिभार की राशि रुपए पचास हजार से अधिक बकाया है पर मात्र अधिभार में 50% की छूट दी जा रही है, और यह छूट मात्र एक दिन ही दी जाएगी ।
निगम कार्यालय में जमा करे बकाया कर– निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार 8 मार्च को बकाया निगम करों को जमा करने के लिए निगम कार्यालय के काउंटर खुले रहेंगे ताकि बकाया करदाता अपने बकाया करों को जमा कर अधिभार में दी जा रही छूट का लाभ ले सकें।
निगमायुक्त ने नागरिकों से की बकाया कर जमा करने की अपील – नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने समस्त निगम के बकाया करदाताओं से 8 मार्च को मात्र एक दिन बकाया संपत्तिकर और जलकर जमा करने पर अधिभार में दी जा रही छूट का लाभ लेने की अपील की है।
*नागरिक आनलाइन भुगतान कर सकते हैं*-ऑनलाइन भुगतान हेतु पोर्टल की लिंक:-
https://www.enagarpalika.mp.gov.in/login
संपत्ति कर, जलकर, दुकान किराया एवं अन्य करों के भुगतान के लिए एमपी ई नगर पालिका की इस ऐप का उपयोग करें और घर बैठे अपने करों का भुगतान आसानी से करें:-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mpuadd.enpcitizen

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top