हारना गलत बात नहीं है किंतु मंजिल को कम रखना गलत है हमेशा मंजिल को बड़ी रखें : संदीप जी आर
स्व सहायता समूह में किशोरियों को भी करें शामिल
कलेक्टर ने लखपति दीदियों से चर्चा कर किया सम्मानित
सागर। हारना गलत बात नहीं है किंतु मंजिल को कम रखना गलत है हमेशा मंजिल को बड़ी रखें एवं स्व सहायता समूह में किशोरियों को भी शामिल कर आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करें। उक्त विचार कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सागर एनआरएलएम के द्वारा आयोजित स्व-सहायता समूह की दीदियों के सम्मेलन में व्यक्त किय। इस अवसर पर श्री प्रभाष मोड़ोतिया, श्री अनूप तिवारी सहित बड़ी संख्या में दीदियां, नारी शक्ति मौजूद थी।
कलेक्टर से संदीप जी आर ने कहा कि हारना कोई गलत बात नहीं किंतु अपनी मंजिल को कम रखना गलत बात होती है अपने सपनों की मंजिल को हमेशा बड़ा रखें और आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि अपने सपनों की उड़ान को हमेशा ऊंचा रखें और उनको संकल्प रखकर पूरा करें। उन्होंने कहा कि आज की स्थिति में हमारी नारी शक्ति किसी से कम नहीं है और आज हमारी नारी शक्ति सभी फील्ड पर अपना काम कर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हमारी किशोरियों को भी स्वसहायता समूह में शामिल करें और उनको नए-नए उद्योगों के लिए आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि आप भी सभी टेंट व्यवसाय, फोटोग्राफी, कंप्यूटर व्यवसाय, ब्यूटी पार्लर, खाना बनाने के लिए कैरेक्टर्स का काम सहित अन्य नए-नए कामों में आगे बढ़े जिला प्रशासन आपके साथ है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार इंटरनेट के माध्यम से आप अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाकर आर्थिक रूप से समृद्ध बन सकती हैं। उन्होंने कहा कि जो भी आप उत्पाद तैयार कर रही हैं उनको सोशल मीडिया के माध्यम से विज्ञापन करें और आर्थिक रूप से समृद्ध होकर आय को दोगुनी करें।उन्होंने कहा कि आप सभी नौकरी देने वाली बने नौकरी लेने वाली नहीं। उन्होंने कहा कि आज मुझे बड़ा गर्व महसूस हो रहा है जब मैं आप सभी के बीच उपस्थित हुआ हूं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखपति दीदी से भी आज बात करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि लखपति दीदी के कार्यों को देखकर भी आप आगे बढ़े और सभी लखपति दीदी बने।
कलेक्टर संदीप जी ने कहा कि दूसरों को देखकर आगे न बढ़े बल्कि आपको देखकर दूसरा व्यक्ति आगे बड़े यह संकल्प रखें तभी आप प्रगति कर समृद्ध बन सकेगी। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने समस्त स्वसहायता समूह की सदस्यों से कहा कि आप जिला प्रशासन के द्वारा तैयार किए गए संपर्क ग्रुप में जुड़कर राज्य शासन एवं केंद्र सरकार की नीतियों की जानकारी प्राप्त करें और उनसे लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि संपर्क ग्रुप के माध्यम से आपको जिला प्रशासन की जानकारी भी प्राप्त होगी।
कलेक्टर संदीप जी आर ने लखपति दीदियों से विस्तार से चर्चा की एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सभी दीदियों से कहा कि आप अपने-अपने क्षेत्र में स्कूल आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर गुड- टच, बेड-टच की जानकारी दे।
कार्यक्रम में स्व सहायता समूह की सदस्यों के द्वारा अपने उत्पादों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई एवं उनके द्वारा किस प्रकार से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाते हुए अपने परिवार को समृद्ध एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है, की भी जानकारी प्रदान की गई।