फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही पड़ी भारी, 55% कार्य अपूर्ण रहने पर पटवारी निलंबित

फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही पड़ी भारी, 55% कार्य अपूर्ण रहने पर पटवारी निलंबित

सागर।  कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशों के बावजूद फार्मर रजिस्ट्री का कार्य धीमी गति से चलने पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। बीना तहसील के ग्राम निवोदा में पदस्थ पटवारी माधवी दांगी को कर्तव्य में लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया है।

प्रशासनिक समीक्षा में पाया गया कि माधवी दांगी ने निर्धारित 610 में से केवल 271 फार्मर रजिस्ट्री पूरी की, जो महज 44.43% है। यह उनकी उदासीनता और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना को दर्शाता है। इसे म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत अनुशासनहीनता माना गया है।

बीना के एसडीएम विजय डेहरिया ने म.प्र. शासकीय सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत माधवी दांगी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top