होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर में विधुत ट्रांसफर से 280 लीटर ऑइल चोरी करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में

सागर। जिले की बहरोल थाना पुलिस ने बिजली ट्रांसफॉर्मर से ऑयल चोरी के मामले में आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर। जिले की बहरोल थाना पुलिस ने बिजली ट्रांसफॉर्मर से ऑयल चोरी के मामले में आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का 280 लीटर ऑयल और वारदात में इस्तेमाल किए गए औजार जब्त किए हैं।

पुलिस के मुताबिक, वर्ष 2023 में बहरोल थाना क्षेत्र में लगे बिजली ट्रांसफॉर्मर से ऑयल चोरी की वारदात हुई थी। जांच के दौरान पहले ही आरोपी कुवर सिंह यादव (निवासी बीना) और रामराज यादव (निवासी ग्राम पाटन, जिला विदिशा) को गिरफ्तार किया जा चुका था। पूछताछ में उन्होंने अपने साथियों के नाम बताए, लेकिन वे फरार चल रहे थे।

रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी बाबा उर्फ हरदास प्रजापति और बाबू उर्फ रवींद्र यादव (दोनों निवासी ग्राम जलंधर) अपने घर लौटे हैं। पुलिस टीम ने जलंधर पहुंचकर दबिश दी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की। इसके बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

[wps_visitor_counter]