यात्री बस की चपेट में आए पिता-पुत्र की मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
सागर। गोपालगंज थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहे पर शनिवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया, जहां यात्री बस की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। हादसे के समय मृतक अपनी पत्नी के लिए खाना लेकर अस्पताल जा रहा था। अचानक बाइक बस की चपेट में आ गई, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच वर्षीय बेटे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद बवाल, भीड़ ने बस ड्राइवर को पीटा
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने बस ड्राइवर को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालते हुए ड्राइवर को हिरासत में लिया। पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पत्नी के लिए खाना लेकर जा रहा था मृतक
परिजनों के अनुसार, मृतक भगवानदास उर्फ बबलू यादव (35) कृष्णगंज वार्ड का निवासी था। उसकी पत्नी ने दो दिन पहले बेटी को जन्म दिया था और वह जिला अस्पताल में भर्ती थी। शनिवार दोपहर वह अपने बेटे गोपाल (5) के साथ खाना लेकर अस्पताल जा रहा था, तभी डिग्री कॉलेज चौराहे पर यह हादसा हो गया।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें साफ दिखा कि बस स्टैंड की ओर से तेज रफ्तार में आ रही यात्री बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। बाइक सवार गिर पड़े और बस का पहिया उनके ऊपर से निकल गया।
घटना के विरोध में चक्काजाम
दुर्घटना के बाद मृतक के परिजन और मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गए और डिग्री कॉलेज चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। वे मृतक परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे थे, क्योंकि भगवानदास ही परिवार का एकमात्र कमाने वाला था। उनकी पत्नी अस्पताल में भर्ती है और परिवार का कोई सहारा नहीं बचा।
सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर शांत कराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।