देश के समग्र विकास का बजट :- अर्पित पांडेय
MP: बीजेपी नेता अर्पित पांडे ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि संसद में आज पेश हुआ बजट विकसित भारत की ओर बढ़ते हुए कदमो में से एक होगा,सरकार ने देश की लगभग पूरी आबादी को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया हैं,जहां माध्यम वर्ग को टैक्स से राहत दी गई हैं ,वही मेक इन इंडिया से उद्योगों के लिए भी पर्याप्त प्रावधान किये गए है,धन धन्य योजना से जहा किसान लाभान्वित होंगे,वहीं शिक्षा क्षेत्र में ऐआई से शिक्षा क्षेत्र मजबूत होने से विद्यार्थियों,युवाओ को प्रत्यक्ष लाभ होगा,जीवन रक्षक दवाओं में टेक्स छूट से आम लोगो को उपलब्ध्यता होगी,साथ ही महिला उधमियों का भी ध्यान रखा गया हैं,कृषि,एमएसएमई, निवेश,निर्यात के प्रावधान अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेंगे,जिसका सीधा लाभ देश की जनता को मिलेगा.कुल मिलाकर देश के समग्र विकास पर केंद्रित बजट पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि 12 लाख तक की आय को टेक्स मुक्त करने से लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा और उनकी क्रय शक्ति बढ़ेगी