महाराणा प्रताप की प्रतिमा सार्वजनिक स्थल पर लगाने जाने की मांग, क्षत्रिय समाज ने सौंपा मंत्री गोविंद राजपूत को ज्ञापन

वीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा सार्वजनिक स्थल पर लगाने जाने की मांग, क्षत्रिय समाज ने सौंपा मंत्री गोविंद राजपूत को ज्ञापन

सागर। बुदेलखंड के वीर सपूत एवं क्षत्रीय समाज के गौरव महाराणा प्रताप की प्रतिमा सागर जिले में स्थापित की जा रही है। जिस हेतु मध्यप्रदेष भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री जी द्वारा क्षत्रीय समाज के जनप्रतिनिधियों की मांग पर एक करोड की राषि स्वीकृत की गई है। आज दिनांक 06 फरवरी 2025 दिन गुरूवार को जिले के विभिन्न स्थानों से पधारे क्षत्रीय समाज के जनप्रतिनिधियों ने मध्यप्रदेष शासन के खाघ एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को सामूहिक रूप से एक ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि बुंदेलखंड के वीर सपूत महाराणा प्रताप की प्रतिमा शहर के ऐसे प्रमुख सार्वजनिक स्थल जैसे सिविल लाईन, तिली-राजघाट तिराहा, बस स्टेण्ड, जैसे प्रमुख स्थल पर स्थापित की जावे जिससे की आते-जाते हजारों राहगीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा के दर्षन कर सके। वीर महाराणा प्रताप हमारे देष के गौरव है। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व में स्थापित महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा जो विजय टाकीज के पास दीवाल से सटाकर लगा दी गई है इसे भी किसी सम्मान जनक स्थल पर लगायी जाये ताकि उनका भी सम्मान बना रहेे। मंत्री गोविंद राजपूत ने समस्त क्षत्रीय समाज के जनप्रतिनिधियों को आष्वस्त करते हुए कहा कि वीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा को शीघ्र ही सागर शहर के सर्वप्रमुख स्थल पर धूमधाम से स्थापित किया जावेगा।


ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से धीरज सिंह ओरिया अध्यक्ष जिला किसान मोर्चा, हरनाम सिंह सागौनी पूर्व मंडल अध्यक्ष, गोविंद सिंह मालथौन पूर्व जनपद अध्यक्ष, अरविंद सिंह ठाकुर भोलू जिला पंचायत सदस्य, ओंकार सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष, नर्मदा सिंह खोना वाले, गनेष सिंह केथवाले, नरेन्द्र सिंह नन्ना, मुंषी सिंह, सनिल सिंह, नरेन्द्र सिंह, प्रषांत सिंह, सूर्यप्रताप सिंह, महाराज सिंह, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, राकेष सिंह, धर्मेन्द्र सिंह राजपूत, रामराज सिंह, भैयाराम सिंह, नंदराम सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह किवलारी, राजेन्द्र सिंह सहित आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top