जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी सहित 34 युवाओं ने रक्तदान किया
सागर । वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई द्वारा भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में 34 युवाओं ने रक्तदान किया एवं 43 युवाओं ने रक्तदान परीक्षण कराया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, विशिष्ट अतिथि जगन्नाथ गुरैया,आयोजन की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री निकेश गुप्ता, संभागीय अध्यक्ष गिरजेश सोनी, युवा प्रदेश महामंत्री सचिन जैन स्पोर्ट्स, युवा संभागीय अध्यक्ष नितिन जैन ने आचार्य विद्यासागर जी की फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। दीप प्रज्वलन उपरांत सर्वप्रथम श्याम तिवारी ने स्वयं रक्तदान कर उत्कृष्ट मिशाल पेश की । उन्होंने कहा कि रक्तदान सर्वोच्च दान है इसे करके एक तरफ हम लोगों के प्राणों की रक्षा करते हैं दूसरी तरफ हम स्वयं भी स्वस्थ रहते हैं, दूसरों को शिक्षा देने के पहले हमें स्वयं भी उसका अनुसरण कर अपने आचरण में लाना चाहिए। निकेश गुप्ता ने विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस पर उनके जीवन व्रत को याद करते हुए कहा कि आचार्य श्री ने सदैव सामाजिक कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। सचिन जैन स्पोर्ट्स, मनीष अग्रवाल, नितिन जैन ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसे कर हमें परमानंद की प्राप्ति होती है, हम अपने आप को ईश्वर के और ज्यादा करीब महसूस कर पाते हैं। युवा जिला अध्यक्ष विकास केसरवानी ने स्वयं रक्तदान कर आयोजन का संचालन भी किया, उन्होंने बताया कि इस वक्त का उपयोग थैलेसीमिया की लाइलाज बीमारी से लड़ रहे बच्चों के प्राणों की रक्षा के लिए किया जाएगा।
जिला संयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ मोहन अग्रवाल सहित आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने 78 बार रक्तदान कर चुके समीर जैन का सम्मान किया। रक्तदान करने में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया एवं सेल्फी भी निकाली। शिविर के समापन के अवसर पर युवा जिला प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता ने सभी रक्त वीरों एवं अतिथियों का आभार किया। रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से अर्पिता जैन, सुनीता जैन, रोहणी साहू, श्याम तिवारी, गौरव अग्रवाल, सचिन जैन स्पोर्ट्स, मनीष अग्रवाल, नितिन जैन, विकास केसरवानी, नीरज गुप्ता, विशाल जैन, डॉ अतुल ताम्रकार, लकी यादव, देवानंद प्रजापति, अमित जैन, जगमंडल सिंह, समीर जैन, श्रीराम सिंह, जितेंद्र जैन, मोहित अग्रवाल, गगनदीप सिंह, अनिमेष जैन, अजय पांडे, रोहित नेमा प्रमुख रहे। आयोजन समिति में अखिलेश समैया, अभिषेक अग्रवाल, सौरभ रांधेलिया, आलोक जैन, अनिता जैन, पवन जैन, संजू जैन, विजय जैन सरकार,शशि साहू,श्रेया जैन, ज्योति जैन, छाया अग्रवाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।