विश्व एवं राष्ट्र कल्याण की भावनाओं को लेकर रुद्र महायज्ञ

धर्म नगरी बंडा में शिवलिंग निर्माण के प्रथम दिवस पर उमड़ा विशाल जन सैलाब बंडा के भक्तों की श्रद्धा और विश्वास के प्रभाव से ही भगवान शिव पूरे कार्यक्रम को सफल बनाएंगे गृहस्थ संत केशव गिरी महाराज

विश्व एवं राष्ट्र कल्याण की भावनाओं को लेकर रुद्र महायज्ञ

ब्रह्मलीन गृहस्त संत पंडित  देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी महाराज के कृपा पात्र एवं राम दरबार मंदिर के महंत केशव गिरी महाराज के पावन सानिध्य में नो कुंडीय श्री रुद्र महायज्ञ, पार्थिव शिवलिंग निर्माण  महारुद्राभिषेक व श्री शिव महापुराण सत्संग एवं कन्या विवाह का विश्व राष्ट्र कल्याण की भावनाओं को लेकर भव्य धार्मिक आयोजन धर्म नगरी बंडा में पवित्र माघ माह में चल रहे कार्यक्रम में महाराज जी ने शिव महापुराण सत्संग का महत्व बताते हुए कहा की जो प्रयाग नगरी नही जा पा रहे तो शिव महापुराण की गंगा बह रही है आप इसी में गोता लगा सकते है क्योंकि श्री शिव महापुराण के अनुसार शिव जी का नाम ही गंगा कहा गया है। शिव कथा सुनना और शिवलिंग का निर्माण करना और यज्ञ कुंड में आहूति देना यह अपने आप में गंगा, यमुना, सरस्वती का ही प्रादुर्भाव करता है। “शैवम नाम यथा गंगा” यह तीर्थराज प्रयाग का ही फल प्रदान करता है। प्रातः 8:00 बजे से शिवलिंग निर्माण 10:00 बजे से हवन, 11: के पश्चात कथा प्रारंभ होगी आयोजक मंडल के सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर धार्मिक लाभ अर्जित करने की अपील की है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनप्रतिनिधि क्षेत्र के प्रतिष्ठित एवं गणमान्य नागरिक एवं मातृ शक्ति अधिक संख्या में उपस्थिति रही।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top