सागर में किला परिसर में आयोजित हुई क्षत्रिय महासभा के संरक्षक मंडल की बैठक
जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक समितियों व महिला विंग के गठन पर चर्चा हुई
सागर। क्षत्रिय महासभा जिला सागर के संरक्षक मंडल की बैठक दांगी क्षत्रिय शासकों की विरासत गढ़पहरा किले के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में जिला कार्यकारिणी के गठन, क्षत्रिय महासभा की महिला शाखा के गठन और क्षत्रिय समाज के भवन सह छात्रावास के निर्माण पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के आरंभ में क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत करते हुए बिंदुवार चर्चा का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय महासभा की संरचना को विस्तार देने के लिए जिला कार्यकारिणी, महिला शाखा और पंचायत स्तर तक की संरचना का गठन किया जाना है। उन्होंने क्षत्रिय समाज के भवन निर्माण और छात्रावास निर्माण हेतु संकलित राशि का ब्यौरा बैठक में रखा। उन्होंने बताया कि भवन परिसर की बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य 15/20 दिनों में हो जाएगा तब इस परिसर में क्षत्रिय समाज के पूर्वजों की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जुलाई माह तक छात्रावास का निर्माण कार्य पूर्ण होने की संभावना है जिसमें छात्राओं की निःशुल्क आवासीय व्यवस्था के साथ शिक्षा आरंभ हो सकेगी। इसमें समाज की बेटियों के लिए निःशुल्क कोचिंग और भोजन व्यवस्था पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह की ओर से की जाएगी।
बैठक में तय किया गया कि क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष ब्लाक और तहसील स्तर पर समाज के वरिष्ठजनों से चर्चा कर नामों का पैनल बनाते हुए जिला कार्यकारिणी, ब्लाक समितियों तथा पंचायत समितियों का गठन करेंगे। इसमें सक्रिय, सामाजिक कार्य हेतु समय दे सकें। क्षत्रिय महासभा की महिला शाखा के गठन हेतु चर्चा में तय हुआ कि शिक्षित, सक्रिय महिलाओं की सक्रियता बढ़ाने पर समाज में जोर देना चाहिए। बैठक में तय किया गया कि जिसने भी समाज के भवन निर्माण में सहयोग दिया है उनके नामों का उल्लेख भवन में पट्टिका पर लिखे जाएंगे। बैठक में उन सभी की जानकारी भी रखी गई जिन्होंने भवन व छात्रावास निर्माण में सहयोग दिया है। भवन में मजबूती व भव्यता की दृष्टि से आर्किटेक्ट द्वारा ले आउट में संशोधन की जानकारी भी रखी गई।
जिले की सभी तहसीलों से आए क्षत्रिय महासभा के संरक्षक मंडल के प्रतिष्ठित सदस्यों ने क्षत्रिय समाज के पुरखों की विरासत गढ़पहरा किले में बैठक बुलाने के निर्णय की प्रशंसा की। पूर्व अध्यक्ष एड वीनू शमशेर जंग बहादुर राणा ने कहा कि समाज के सभी गणमान्यों ने दांगी क्षत्रिय शासकों की विरासत को प्रत्यक्ष देख कर गौरव का अनुभव किया। उन्होंने कहा कि सभी अपने परिवारों और नई पीढ़ी को ऐसी विरासतें दिखाना चाहिए ताकि समाज अपने पुरखों के योगदान पर जागरूक हो सके।
बैठक को संरक्षक मंडल के सौदान सिंह राठौर रत्नारी, रणधीर सिंह मासाब, जगदीश सिंह पाटई, पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, शेर सिंह सिमरघान, जगत सिंह उदयपुरा, नर्मदा सिंह खोना सुरखी, एड. वीनू राणा, एड. अनिल सिंह पड़रई, एड. गोविंद सिंह कर्रापुर, कुंवर सिंह किर्रावदा, राजेंद्र सिंह दरी, नरेन्द्र सिंह पीपरा, इंद्राज सिंह खिरिया, गंधर्व सिंह अटारी बेरखेड़ी, एड जितेंद्र सिंह गंभीरिया ने बैठक में अपनी बात रखी। बैठक में मंगल सिंह दादा बंडा, लोकेंद्र सिंह लुहारी, भूपत सिंह लंबरदार सेमरा, गोविंद सिंह टड़ा, जाहर सिंह लुहारी, विक्रम सिंह जैसीनगर, राहुल सिंह महुआखेड़ा, यशवंत सिंह इमलिया रहली, रामसिंह जी क्षीर, रणधीर सिंह पटना, प्रेमसिंह ठाकुर लेहटवास, बाबूसिंह सुरखी, बबलू सिंह ठाकुर, चंद्रप्रताप सिंह ईसुरवारा, नर्मदा सिंह खोना, मालथौन नपा अध्यक्ष, जयंत सिंह बुंदेला, राजकुमार सिंह ढाना, राजेंद्र सिंह बन्नाद, अजय सिंह बहेरिया, प्रदेश सिंह, केके सिंह गोरा, त्रिलोक सिंह उपस्थित रहे।