सागर पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खेप जप्त की

सागर पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खेप जप्त की

साग़र। थाना छानबीला पुलिस द्वारा 184.32 लीटर अवैध शराब कीमती 78840 रुपये व बोलेरो कार किमती 5 लाख रुपये की जप्त कर की गई कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शऱाब के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु दिए गए थे आदेश पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था श्रीमान पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्री संजीव उइके अनुविभागीय अधिकारी बंडा श्रीमती शिखा सोनी के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में समस्त प्रयास करते हुए मुखबिर तंत्र को और अधिक सक्रिय किया गया इसी क्रम में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बोलेरो कार में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा जो सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कर तुरित कार्यवाही करते हुये थाना छानबीला स्टाफ द्वारा अवैध शराब से भरी बोलेरो कार को ग्राम इमलाखेडा में उपस्थित साक्षियो व स्टाफ से घेराबन्द कर पकडा गया जो मौके से 15 कार्टून लाल मदिरा शराब मात्रा 135 लीटर किमती 60000 रुपये व 5 कार्टून सफेद प्लेन शराब मात्रा 45 लीटर किमती 15000 रुपये एवं 24 क्वाटर आईबी शराब मात्रा 4.32 लीटर किमती 3840रुपये के मय बोलेरो कार किमती 5 लाख रुपये को मौके से जप्त कर चार आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियो के विरुद्ध थाना छानबीला में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना छानबीला से थाना प्रभारी उनि सेल्वाराज पिल्लै ,कार्य सउनि रामलाल ,कार्य प्रआर.611 रामकृपाल,आर.1758 राजदीप, आर.1381 दीनदयाल, आर.1579 ब्रजेश आर.924 विशाल,आर.373 सुन्दर आर.522 दुर्गेश का विशेष योगदान रहा है ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top